रिलीज से पहले मुश्किल में 'संजू', रणबीर के साथ-साथ अनुष्का शर्मा पर भी शिकायत दर्ज
रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' की रिलीज में सिर्फ दो दिन बचे हैं और इससे ठीक से पहले फिल्म मुश्किलों में फंस गई है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन को लेकर रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर एक शिकायत दर्ज कराई गई है.

नई दिल्ली: रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' की रिलीज में सिर्फ दो दिन बचे हैं और इससे ठीक से पहले फिल्म मुश्किलों में फंस गई है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन को लेकर रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर एक शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत दर्ज करते हुए उन पर आरोप लगाया गया है कि इसमे सेक्स वर्कर्स को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर पर कथित तौर पर सेक्सवर्कर्स को लेकर आपरत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. ये सीन 29 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'संजू' में दिखाया गया है.
A complaint has been filed against Ranbir Kapoor & Anushka Sharma for allegedly making derogatory remarks against sex workers in the upcoming movie 'Sanju'.
— ANI (@ANI) June 27, 2018
इससे पहले भी हो चुकी है शिकायत दर्ज
एक एक्टिविस्ट ने फिल्म के एक सीन के खिलाफ सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) से शिकायत की है. पृथ्वी मस्के नाम के एक्टिविस्ट ने ‘संजू’ के ट्रेलर में दिखाए एक सीन पर आपत्ती जताई . ट्रेलर में जेल के एक सीन में टॉयलेट उबलता हुआ दिखाया गया है. इस सीन पर आपत्ती जताते हुए पृथ्वी ने कहा है कि इससे भारत के जेल की छवि खराब हो रही है.
सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी, ‘संजू’ फिल्म के मेकर्स और रणबीर कपूर को 11 जून को अपनी शिकायत में पृथ्वी ने लिखा, “फिल्म के ट्रेलर में हमने एक सीन देखा है जिसमें संजय दत्त एक ऐसे बैरक में नजर आ रहे हैं जिसका टॉयलेट ओवर फ्लो हो रहा है. मौजूद जानकारी के मुताबिक सरकार और जेल अथॉरिटीस जेल के बैरकों का पूरा खयाल रखती है. हमने कभी इस तरह की घटना के बारे में कहीं नहीं सुना है. पहले भी कई गैंगस्टर बेस्ड फिल्मों में बंद जेल को दिखाया गया है लेकिन इस तरह का सीन कभी नहीं देखा गया. ये सीन जेल और भारतीय जेल अथॉरिटी की छवि पर बुरा असर डाल रही है.”
बता दें कि राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू इसी हफ्ते 29 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोईराला, परेश रावल और विकी कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























