Kartik Aaryan की पहली गर्लफ्रेंड ने इस वजह से कर लिया था उनसे ब्रेकअप, वजह कर देगी हैरान
एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि आखिर किस वजह से उनका पहला ब्रेकअप हुआ था.

बॉलीवुड के यंग और हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. कार्तिक की फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं. वहीं, कार्तिक ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया कि उनका पहला ब्रेकअप क्यों हुआ था.
इंटरव्यू में कार्तिक आयर्न ने बताया, 'मेरी पहली गर्लफ्रेंड ने इस वजह से मुझसे ब्रेकअप किया था, क्योंकि मैं एक्टर बनना चाहता था.' उन्होंने बताया, 'वो एक सीरियस रिलेशनशिप में थे, मगर एक्टर बनने की ख्वाहिश ने हम दोनों के रिश्ते को खत्म कर दिया.' अपने लिंकअप की खबरों पर कार्तिक ने बताया कि वो किसी भी एक्ट्रेस को डेट नहीं कर रहे हैं, अभी तक सिंगल है.
इसके अलावा बात करें कार्तिक के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनके करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर होने की खबर सामने आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब साल 2019 में कार्तिन ने इस फिल्म को साइन किया था तब इसके उन्होंने लिए 2 से 3 करोड़ डिमांड की थी. हालांकि, अब कार्तिक की मार्केट वैल्यू लगभग 8-10 करोड़ रुपये के करीब हो गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब उन्होंने करण जौहर को फीस बढ़ाने के लिए कहा तो करण को ये अनप्रोफेशनल लगा. इतना ही नहीं उन्हें फिल्म 'मिस्टर लेले' से भी बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन से कार्तिक फिल्म 'योद्धा' को लेकर भी नाराज हैं, क्योंकि इस फिल्म से भी कार्तिक को बाहर हटा दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Kareena Kapoor ने उड़ाया था Priyanka Chopra के अंग्रेजी एक्सेंट का मजाक, देसी गर्ल ने दिया था करारा जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























