Kareena Kapoor ने उड़ाया था Priyanka Chopra के अंग्रेजी एक्सेंट का मजाक, देसी गर्ल ने दिया था करारा जवाब
एक्ट्रेस करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा भले ही आज एक-दूसरे के लिए अच्छी बातें करती हों, लेकिन एक वक्त था जब दोनों एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती थीं.

बॉलीवुड की दो बेहतरीन और खूबसूरत अदाकार करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने करियर के शुरुआती वक्त में एक दूसरे के करीब नहीं थी. दोनों ने फिल्म ऐतराज और डॉन जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया, लेकिन फिर भी दोनों के बीच कैट फाइट सुर्खियों में रही.
इतना ही नहीं, करीना और प्रियंका कभी भी एक-दूसरे पर तंज करने से नहीं कतराती थीं. जब एक इंटरव्यू में करीना कपूर से पूछा गया, 'प्रियंका चोपड़ा से उन्हें कोई एक सवाल पूछना हो तो वो क्या पूछेंगी?' इस पर करीना प्रियंका चोपड़ा के एक्सेंट पर तंज करते हुए कहती हैं, 'मैं पूछना चाहूंगी की उन्होंने अपना अमेरिकन एक्सेंट कहां से सीखा है?'
वहीं, करीना के इस सवाल पर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा था, 'मैंने अपना अमेरिकन एक्सेंट वहीं से सीखा है, जहां से उनके ब्वॉयफ्रेंड ने सीखा है.' आपको बता दें कि यहां प्रियंका चोपड़ा, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बारे में बात कर रही थीं.
उस वक्त करीना की शादी नहीं हुई थी और वो सैफ के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि अब प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के बीच सब कुछ ठीक है. दोनों को कई बार एक-दूसरे की तारीफ करते हुए भी देखा गया है.
यह भी पढ़ेंः जब पूछा गया Shahid Kapoor-Kareena Kapoor के अफेयर पर सवाल, ऐसा था Priyanka Chopra का जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























