ऐसे तीन मौके जब अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल को तोहफे में दिए महंगे गिफ्ट
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों के फैंस इस जोड़ी को खूब प्यार देते हैं. वहीं एक बार अपने इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने अपने और अक्षय के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए थे

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों के फैंस इस जोड़ी को खूब प्यार देते हैं. वहीं एक बार अपने इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने अपने और अक्षय के रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए थे. ट्विंकल ने बताया कि अक्षय ने उन्हें उनकी फिल्म 'मेला' की शूटिंग के वक्त प्रपोज़ किया था. तब उन्होंने अक्की को कहा था कि अगर ये फिल्म नहीं चली तो वो शादी कर लेंगे. फिर वही हुआ जो अक्षय चाहते थे.
फिल्म नहीं चली और दोनों ने शादी कर ली. पिछले 19 सालों से अक्षय और ट्विंकल की खूबसूरत जोड़ी फैंस की फेवरेट है. हालांकि इतने सालों में अक्षय ने ट्विंकल को बहुत से महंगे गिफ्ट दिए होंगे लेकिन तीन बार उन्होंने ऐसे गिफ्ट दिए जो ट्विंकल के बेहद करीब हैं.

1. बेंटले कार- ट्विंकल के लिए अक्षय कुमार का प्यार किसी से छिपा हुआ नहीं है. अक्षय अक्सर अपनी पत्नी का जिक्र करते रहते हैं और साथ ही अपनी सफलता का श्रेय भी उन्हीं को देते हैं. आपको बता दें कि ट्विंकल के एक बर्थडे पर अक्षय कुमार ने एक बार उन्हें 3 करोड़ की बेंटले कार दी थी.

2. डायमंड रिंग- करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में ट्विंकल ने बताया था कि एक बार अक्षय ने उन्हें पेपरवेट गिफ्ट किया था, तब उन्होंने अक्षय से कहा था कि 'एक दिन तुम मुझे इसी साइज का डायमंड गिफ्ट करोगे'. बाद में अक्षय ने अपना वादा पूरा करते हुए ट्विंकल को मंहगी हीरे की अंगूठी गिफ्ट की थी.

3. प्याज़ के झुमके- ट्विंकल खन्ना ने एक तस्वीर के जरिए सोशल मीडिया पर बताया था कि अक्षय ने उन्हें प्याज़ के इयररिंग दिए हैं. आपको बता दें कि ये इयररिंग्स कपिल शर्मा के शो पर फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन के दौरान करीना को एक फैन ने दिए थे, जिन्हें अक्षय अपनी पत्नी के लिए घर ले गए थे. वहीं ट्विंकल को भी ये गिफ्ट काफी पसंद आया और ट्विंकल उन इयररिंग्स को पहनकर सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























