जब सगाई के बाद Sunny Deol का नाम Amrita Singh से जोड़ा जा रहा था, गुस्से मे सनी ने कही थी ऐसी बात
बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने अपनी दमदार अदाकारी से कई सालों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं.

सनी देओल (Sunny Deol) ने अपनी पहली फिल्म 'बेताब' के साथ ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली थी. इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह (Amrita Singh) लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दी थीं. उस वक्त दोनों के अफेयर की भी खूब चर्चा होती थी. उस वक्त बॉलीवुड गलियारों में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर काफी बातें होती थीं. हालांकि, तब सनी देओल (Sunny Deol) की सगाई पूजा से हो चुकी थी. वहीं, एक बार सनी ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, 'अगर कभी इस तरह की खबरों को छापने वाले मुझे गुस्से में मिल जाएं तो मैं उन्हें पीटना पसंद करूंगा'.
View this post on Instagram
दरअसल, जब सनी देओल से इंटरव्यू में सवाल किया गया कि, 'आपकी सगाई हो चुकी है, सुना ही कि आपकी मंगेतर तक ऐसी खबरें नहीं पहुचीं? आपके और अमृता के अफेयर की खबरें जब छपती हैं तो क्या आपको गुस्सा नहीं आता'? इस सवाल पर सनी देओल ने कहा, 'उन तक ये बातें पहुंचतीं होंगी या नहीं, ये नहीं जानता. पर मैं इतना जानता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही मैं जानता था कि लोग क्या बोलते हैं, क्या लिखते हैं. सब कुछ सहना और सुनना पड़ता है. पर ज्यादा गुस्सा तब आता है जब लोग कुछ भी उटपटांग लिख देते हैं. क्या करना है, कोई कभी मिला तो उसे पकड़कर मार देना. ये फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है यहां किसी भी एक्टर का नाम किसी भी एक्ट्रेस से साथ जोड़ा जा सकता है'.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि पहली फिल्म 'बेताब' के दौरान अमृता और सनी का नाम एक साथ काफी चर्चा में था. हालांकि सनी ने पूजा से शादी की और अमृता सिंह ने खुद से 12 साल छोटे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी रचा ली थी.
यह भी पढ़ेंः
हर बार गाउन पहन कर Nora Fatehi ने बनाया फैंस को दीवाना, स्टाइल देख कर आप भी करेंगे तारीफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























