'मुझे गालियां देने वाले वही लोग हैं... ', नेहा सिंह राठौड़ का नया वीडियो आया सामने
Neha Singh Rathore New Post: भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ का नया वीडियो सामने आया है. एक्स पर किए गए इस पोस्ट में उन्होंने सावित्रीबाई फुले और मीराबाई राठौर जैसे दिग्गजों का नाम लिया है.

Neha Singh Rathore New Post: भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ का नया वीडियो सामने आया है. इसमें एक बार फिर उन्होंने अपने ऊपर हुई एफआईआर और सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर बात की है. नेहा सिंह राठौड़ ने वीडियो में सरकार और महिला आयोग से सवाल भी किए हैं.
नेहा सिंह राठौड़ ने एक्स पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'तुम्हारी गालियां और एफआईआर मेरा हौसला नहीं तोड़ सकते. मुझे गालियां देने वाले लोग वही लोग हैं जिन्होंने सावित्रीबाई फुले के ऊपर कीचड़ फेंका था. सुकरात को जहर पिलाया थाब्रू. नो को जिंदा जलाया था. मीराबाई राठौर को जहर दिया था और सीताजी को अग्निपरीक्षा देने के लिए मजबूर किया था.'
तुम्हारी गालियाँ और FIR मेरा हौसला नहीं तोड़ सकते…
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 19, 2025
मुझे गालियाँ देने वाले लोग वही लोग हैं जिन्होंने सावित्रीबाई फुले के ऊपर कीचड़ फेंका था…सुकरात को ज़हर पिलाया था…ब्रूनो को ज़िंदा जलाया था…मीराबाई राठौर को ज़हर दिया था…और सीताजी को अग्निपरीक्षा देने के लिए मजबूर किया था.… pic.twitter.com/SR8B8YBouX
फिर ट्रोल हुईं नेहा सिंह राठौड़
नेहा सिंह राठौड़ के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक शख्स ने सिंगर की तुलना पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए हिरासत में ली गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से की है. शख्स ने लिखा है- 'तुम्हारे ऊपर कार्यवाही करने वाले वो लोग जिन्होंने तुम्हें देखा है शूर्पणखा की तरह ताली बजा कर अट्टहास करते हुए. तुम्हें देखा है मंथरा की तरह झूठ बोल कर रोना गाना करते हुए. तुम्हें देखा है ताड़का की तरह अपने ही देश को ध्वस्त करने की कोशिश करते हुए. अपने आप को इतिहास की अजूबा मान लेने से तुम अजूबा नहीं बन जाओगी, तुम हो गद्दार हो और हमेशा गद्दार ही रहोगी. तुम ज्योति मल्होत्रा से कम नहीं हो, तुम दोनों में कोई अंतर नहीं है.'



एक और यूजर ने लिखा है- 'इतने महात्माओं के साथ अपनी तुलना, गजब. आदरणीय सावित्री बाई फूले, सुकरात आदि ने किसी राजनीतिक पार्टी की चाटुकारिता नहीं की बल्कि निष्पक्ष भाव से समाज सुधार में लगे रहे, और आप? इसलिए महानुभावों से तुलना बंद कर पहले रात में अपने आप पर मनन कीजिए और सुधार करिए.' इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया- 'जितने भी लोगों का आपने नाम लिखा है, उन लोगों ने समाज के हित के लिए काम किया है. लेकिन आपने किसी क्षेत्र में अपना योगदान दिया है तो उसे बताना चाहिए. आपने अब तक सिर्फ नेतागिरी की है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















