Bhojpuri Song: बीच रोड पर ठुमके लगाते दिखे Nirahua और आम्रपाली दुबे, देखें विडियो
Aamrapali Kach Kach Khali: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस गाने को 113 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली का यह गाना साल 2017 में वेव म्यूजिक पर रिलीज हुआ था.

Nirahua and Aamrapali Dubey Cute Chemistry Loved By Fans: भोजपुरी स्टार निरहुआ और मल्लिका- ए- हुस्न आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) को बड़े पर्दे पर देख दर्शक खुशी से झूम उठते हैं. भोजपुरी जगत में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को नंबर वन बताया जाता है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua) का नाम टॉप स्टार्स की लिस्ट में शुमार होता है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे अपनी हर दूसरी फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत के वह दो बड़े नाम हैं जिनके साथ आने से महफिल की निगाहें अपने आप ही इनकी और खींची चली जाती हैं. आम्रपाली दुबे अपनी हसीन अदाओं से केवल निरहुआ के दिलों पर छुरियां नहीं चलाती बल्कि दर्शकों को भी अपना दीवाना बना लेती हैं. वहीं बात करें निरहुआ की तो एक्टर भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी डंका बजाते नजर आ रहे हैं.
इन दिनों एक्टर का एक गाना खूब वायरल हो रहा है जिसका टाइटल आम्रपाली रे कच कच खाली रखा गया है. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली का यह गाना साल 2017 में वेव म्यूजिक पर रिलीज हुआ था. इस गाने ने व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ते हुए 100 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है.
निरहुआ और आम्रपाली दुबे के इस गाने को 113 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं लाखों दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट कर निरहुआ और आम्रपाली से अपने दिल के जज़्बात जाहिर किए हैं. निरहुआ का यह गाना फिल्म सिपाही का है. इस गाने को ओम झा और आम्रपाली दुबे ने गाया है. इस शानदार गाने के लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं. तो वहीं ओम झा ने इसका म्यूजिक डायरेक्टर किया है.
यह भी पढ़ें
Watch: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपने स्टाइल में फैंस को दिए कपल गोल्स, ये वीडियो है सबूत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























