Valentines Week 2023: घुटनों पर बैठकर इन भोजपुरी गानों के साथ कीजिए गर्लफ्रेंड को इंप्रेस, आपके चहेते स्टार्स ने भी किया है ये फॉर्मूला ट्राई
Bhojpuri Song: अगर आज आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना चाहते हैं और उसके लिए माहौल को थोड़ा रोमांटिक बनाना चाहते हैं, तो आप यह गाने बैकग्राउंड में बजा सकते हैं.

Bhojpuri Romantic Songs For Couples: प्यार के पंछियों को वैलेंटाइन वीक का इंतजार पूरे साल रहता है. जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज 8 फरवरी है और आज देशभर में प्रपोज डे मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने चाहने वाले से बेइंतहा प्यार करते हैं तो यकीनन आप भी उनके लिए कुछ ना कुछ स्पेशल आईडिया सोच ही रहे होंगे. ऐसे में हम आपके लिए कुछ भोजपुरी गाने लेकर आए हैं जिनको बैकग्राउंड में बजाते हुए आप अपनी दिलरुबा को अपने प्यार में दीवाना बनाते हुए उसे इंप्रेस कर सकते हैं. तो चलिए फिर देर ना करते हुए सुनिए भोजपुरी जगत के मोस्ट रोमांटिक गाने जो इस वैलेंटाइन वीक आपके स्पेशल डेज को और भी ज्यादा खुशनुमा बना देंगे.
सत्या
अगर माहौल को रोमांटिक बनाना है तो आप पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का यह गाना बैकग्राउंड में बजा सकते हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री की तरह आप भी अपनी लव लाइफ में प्यार खोल सकते हैं. अक्षरा सिंह और पवन सिंह का यह गाना 'तनी फेरे दी बलम जी करवटिया' सुपरहिट गानों में से एक है. यह गाना सुपरहिट फिल्म सत्या का है. और इस गाने को 27 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका है.
सिपाही
आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua) इस गाने में प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. इन दोनों का सुपरहिट गाना कटोरे कटोरे भोजपुरी जगत में खूब सुना गया है. ऐसे में अपने प्यार में देसी तड़का लगाने के लिए आप इनका यह गाना सुन सकते हैं. इस गाने को 42 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.
सरकार राज
पवन सिंह और मोनालिसा (Monalisa) का सुपरहिट गाना 'पाला सटके' भी रोमांटिक गानों में से एक है. यह सुपरहिट गाना 19 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. यह गाना आपको वेव म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर सुनने को मिलेगा. पवन सिंह और मोनालिसा ने इस गाने में कई बोल्ड सीन फिल्माए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















