21 हजार की ड्रेस पहने नजर आईं Sakshi Malikk, इटली में हुस्न का परचम लहराती दिखीं भोजपुरी क्वीन
Bhojpuri News: साक्षी मलिक इटली में वेकेशन एंजॉय करती नजर आई थीं. इस दौरान साक्षी ने ऑरेंज वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में तस्वीर साझा की थी. इस आउटफिट को आप भी अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं.

Sakshi Malikk Expensive Outfit: फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से रातोरात मशहूर हुई साक्षी मलिक (Sakshi Malikk) इन दिनों भोजपुरी वर्ल्ड में तहलका मचाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के हाथ एक से एक बड़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं. साक्षी मलिक केवल एक बेहतरीन अदाकारा और डांसर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुकी हैं. साक्षी मलिक दर्शकों का बेशुमार प्यार इकट्ठा तो कर ही रही हैं साथ ही एक्ट्रेस खूब दौलत शोहरत भी कमा रही हैं. हाल ही में साक्षी मलिक इटली में वेकेशन एंजॉय करती नजर आई थीं. इस दौरान साक्षी ने ऑरेंज वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में तस्वीर साझा की थी.
₹21000 की शॉर्ट ड्रेस पहने दिखीं साक्षी मलिक
साक्षी मलिक की इस शॉर्ट ड्रेस की कीमत ₹21000 है. जी हां वन शोल्डर आउटफिट को अपने वार्डरोब में सजाने के लिए साक्षी मलिक ने इस ड्रेस पर ₹21000 खर्च किए हैं. खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते हुए साक्षी मलिक ने कैप्शन में लिखा था कि- फेवरेट मूमेंट्स फ्रॉम माय फेवरेट सिटी..
View this post on Instagram
साक्षी मलिक ने करवाया नया हेयर कलर
छुट्टियों से वापस लौटकर साक्षी मलिक ने अपने दर्शकों की डिमांड पर अपना नया हेयर कलर भी करवाया है. साक्षी मलिक पर उनका यह नया लुक खूब जंच रहा है. साक्षी मलिक ने बालों में डार्क ब्राउन कलर करवाया है. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं कि- जैसे कि आप सब लोगों ने डार्क ब्राउन कलर के लिए कहा था... तो यह लीजिए...
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: 'Moving In With Malaika' के इस नए चैट फीचर से दर्शकों को होगा ये फायदा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















