Navratri 2022: माता की चुनरी ओढ़े जगराते में मगन हो बैठे Khesari Lal Yadav, सुनिए स्पेशल नवरात्रि सॉन्ग
Bhakhle Bani Bhara: इस वीडियो सॉन्ग को रिलीज करते हुए उसके टाइटल में यह लिखा है कि- खेसारी लाल यादव का यह गाना औरतों को सबसे ज्यादा पसंद है.

Khesari lal yadav Devi Geet Loved By Fans: इन दिनों देश भर में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग वायरल होते नजर आ रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर अपने दर्शकों के लिए हर त्योहार से जुड़ा गाना जरूर लेकर आते हैं. रोजाना इन स्टार्स के सुपरहिट गाने इंटरनेट पर छाए रहते हैं. यूट्यूब पर इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो सॉन्ग को रिलीज करते हुए उसके टाइटल में यह लिखा है कि- खेसारी लाल यादव का यह गाना औरतों को सबसे ज्यादा पसंद है. यह बात तो आप अच्छे से जानते हैं कि खेसारी लाल यादव मां के कितने बड़े भक्त हैं. वह मां के लिए हर साल एक नई भेंट लेकर दर्शकों के बीच हाजिर होते हैं.
खेसारी लाल यादव के वायरल हो रहे गाने का टाइटल 'बाखले बानी भारा ' रखा गया है. इस सॉन्ग को साल 2017 में खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया था. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी अपनी सुरीली आवाज में गाया है. इस गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखें हैं. इस गाने को म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है. इस वीडियो को डायरेक्ट किशोर कुमार ने किया है.
खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर छाए इस गाने को अभी तक 20 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 60000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए खेसारी लाल यादव और मां के नाम के जयकारे लगाए हैं. कमेंट बॉक्स में खेसारी लाल यादव की तारीफ के पुल बंधते नजर आ रहे हैं.
इस गाने को रिलीज़ हुए 5 साल का वक्त बीत चुका है, लेकिन फिर भी इस गाने की धुन दर्शकों की जुबां पर रटी नजर आ रही है. मां की चुनरी लिए खेसारी लाल यादव जगराते में डांस करते नजर आए हैं. खेसारी लाल यादव का यह अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. वैसे यह पहली दफा नहीं है जो खेसारी लाल यादव का कोई देवी गीत दर्शकों को इतना पसंद आया हो. खेसारी लाल यादव का हर दूसरा गीत सोशल मीडिया पर अपना बज बनाए रखता है.
यह भी पढ़ें- मॉडर्न वुमन को लेकर आलिया भट्ट ने की बात, कहा- 'स्टाइल, शांति यूं कहो आप में होना चाहिए सब कुछ...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























