Bhojpuri Movie ‘बहू की बिदाई’ का भव्य ट्रेलर आउट, फिल्म में दिखेगा परत दर परत रोमांच
Bahu Ki Bidai Trailer: भोजपुरी सिनेमा की ओर से एक और फैमिली ड्रामा बहू की बिदाई का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यहां देखिए ट्रेलर और जानिए कि आपको ये फिल्म क्यों अच्छी लग सकती है.

Bahu ki Bidai : भोजपुरी सिनेमा आज भी सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों के साथ मनोरंजन का बेजोड़ संतुलन प्रस्तुत करती है, जिसकी झलक आप बहुत ही जल्द आने वाली फिल्म ‘बहू की बिदाई’ में देखेंगे. इस फिल्म का ट्रेलर आज भोजपुरी सिनेमा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. फिल्म का ट्रेलर इतना दमदार है कि रिलीज होने के कुछ ही देर बाद तेजी से वायरल होने लगा .
इस फिल्म का निर्माण विनय सिंह, अंशुमन सिंह और मधु शर्मा ने मिलकर किया है, जबकि फिल्म का निर्देशन राज किशोर प्रसाद (राजू) ने किया हैं. यह फिल्म दर्शकों के दिलों को ना सिर्फ छू सकती है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा में अच्छा मनोरंजन पेश करने वाली फिल्म बन सकती है.
बात करते हैं फिल्म के ट्रेलर और उसकी एक झलक की
फिल्म का ट्रेलर 5 मिनट 20 सेकेण्ड हैं, मगर यह किसी भी समय बर्बाद करने वाला नहीं लगती क्योंकि फिल्म के ट्रेलर का हर सीक्वेंस कहानी को आगे बढाने का काम करता है. फिल्म में एक सास अपनी बहु की शादी रीति, रीवाज और परम्परा से हटकर उसकी खुशी के लिए दूसरी शादी करवाती है.
मगर उसे ये नहीं पता होता है, उसका यह फैसला उसकी गर्भवती बहू के लिए प्राण घातक होगा. सास अपनी बहु का बदला उसके नए ससुराल वाले से लेती है, जो बेहद खौफनाक लगता है.
इसके बाद जो होता है, उसकी झलक के लिए एक बार जरुर आपको ट्रेलर देखना चाहिए. बाकी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. ट्रेलर के अनुसार, सभी कलाकारों का अभिनय अपनी ओर आकर्षित करने वाला है. फिल्म के गीत और संगीत भी मजेदार हैं.
View this post on Instagram
रितेश उपाध्याय और श्रद्धा नवल हैं लीड रोल में
फिल्म “बहू की बिदाई” में प्रीति शुक्ला, श्रद्धा नवल, रितेश उपाध्याय और देव सिंह ने मुख्य भूमिका में दिख रहे है. उनके साथ अमित शुक्ला, अनीता रावत, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, पुष्पेन्द्र राय, संतोष श्रीवास्तव जैसे कलाकारों का भी जलवा फिल्म में देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्माण अंशुमन सिंह फ़िल्म क्रिएशन और MADZ मूवीज़ के बैनर से किया गया है.
ये भी पढ़ें:- सिद्धांत चतुर्वेदी ने किया 'आइस बाथ' चैलेंज , 4 डिग्री तापमान में 7 मिनट तक बैठे रहे स्टार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















