अनुपमा ने सबके सामने अनुज कपाड़िया को किया शादी के लिए प्रपोज, प्रपोजल देख वनराज को लगा झटका
अनुपमा शो में नया ट्विस्ट आने वाला है. शो में आने वाले एपिसोड में अनुपमा अनुज कपाड़िया को सबके सामने प्रपोज करने वाली है.

पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा जब से शुरू हुआ है तभी से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. शो के ट्विस्ट और प्लॉट दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं जिसकी वजह से लंबे समय से शो ने टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाई हुई है. शो में अनुज और अनुपमा का रोमांस चल रहा है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. अनुज और अनुपमा दोनों ही एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. अब फैंस चाहते हैं कि अनुज और अनुपमा एक हो जाएं और उनकी शादी हो जाए. अनुज और अनुपमा की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अनुपमा और अनुज के फैंस उन्हें मान कहते हैं और मान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है.
शो में इस समय किंजल की प्रेग्नेंसी की ट्रैक चल रहा है. वहीं होली पर नशे में चूर अनुज ने सबके सामने अनुपमा से अपने प्यार का इजहार कर दिया है और कह दिया है कि वह अनुपमा से जल्द ही शादी करने वाले हैं. अनुज और अनुपमा की शादी के बारे में सुनकर वनराज और बा चौंक गए हैं. हर कोई अनुपमा को अनुज से शादी करने से मना कर रहा है. मगर लगता है अनुपमा ने अनुज से शादी करने का फैसला कर लिया है.
Anuj as well fd deserved this kinda proposal.....
— รɦเ∂∂αт (@SaAnJhSaVeRe) March 24, 2022
And rest trash deserved this kinda slap.....#Anupamaa #MaAn pic.twitter.com/m7R4xrNJCV
अनुपमा ने सभी के सामने किया प्रपोज
शो में अनुपमा परफॉर्मेंस के लिए गई हुई है. जहां पूरा शाह परिवार और अनुज भी पहुंचे हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अनुपमा अपने डांस परफॉर्मेंस के साथ अनुज को शादी के लिए प्रपोज करने वाली है.
वीडियो में अपने डांस के साथ अनुपमा अनुज को स्टेज पर प्रपोज करती हैं. वह कहती हैं कि मैं अनुपमा जोशी अनुज कपाड़िया से शादी करने जा रही हूं. अनुपमा का ये प्रपोजल देखकर वनराज, बा और राखी दवे चौंक जाते हैं वहीं बापूजी, समर बेहद खुश होते हैं.
फैंस हुए खुश
शो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस बेहद खुश हैं. एक फैन ने लिखा- नाइज प्रपोजल. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- ओहएमजी. मैं अपना एक्साटमेंट नहीं रोक पा रही हूं.
ये भी पढ़ें: जब अभिषेक बच्चन से रोज लड़ाई करती थीं ऐश्वर्या राय, जूनियर बच्चन ने डिफेंस में कही थी ये बात
आरआरआर के प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट ने पहनी ऑर्गेंजा साड़ी, कीमत जान नहीं करेंगे खरीदने का प्लान!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























