Anu Kapoor अपने परिवार को चलाने के लिए बेचते थे चाय, जानिए किस्सा
इंडस्ट्री में 40 साल हो गए, लेकिन उनका बचपन संघर्षों से भरा है. कहा जाता है कि परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी.

अन्नू कपूर का जिक्र होते ही हंसी का ठहाके आंखों के सामने आ जाते हैं. ये इंसान अभिनय के हर प्रारूप में हिट है. टेलीविजन हो, ड्रामा हो या बॉलीवुड अन्नू कपूर हर जगह अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. इंडस्ट्री में 40 साल हो गए, लेकिन उनका बचपन संघर्षों से भरा है. कहा जाता है कि परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. गंभीर किरदार से लेकर कॉमेडी तक, अन्नू हर रोल में अपनी जान लगा देते हैं. क्या आपको पता है अन्नू कपूर ने अपने घर को चलाने के लिए कभी चाय और चूरन बेचा था.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब अन्नू कपूर के घर में आर्थिक स्थिती खराब हुई तो उन्होंने अपने घर को चलाने के लिए चाय का स्टॉल लगाया था. लेकिन अन्नू कपूर का ये चाय का स्टॉल नहीं चल पाया और फिर उसके बाद उन्होंने चूरन के नोट बेचा करते थे. इतना ही नहीं अन्नू लॉटरी टिकट भी बेचते थे. खास बात ये है कि अन्नू कपूर कभी भी मुख्य अभिनेता के रूप में नहीं दिखाई दिए, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने अभिनय की छाप छोड़ी.
सूरज, ड्रीम गर्ल, मिस्टर इंडिया, विक्की डोनर, जैस्मीन की शादी और जॉली एलएलबी पर मंगल भारी रहे. इस तरह की कई फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. फिल्मों के अलावा, अन्नू कपूर एक जबरदस्त कॉमेडी, शानदार टीवी होस्ट और एक रेडियो जॉकी के रूप में जाने जाते हैं. कुल मिलाकर, अभिनय की दुनिया में अन्नू एक बड़ा नाम है. इसके बावजूद वो खुद को एक आम आदमी मानते है. वो कहते है कि वो अब तक की अपनी यात्रा से खुश है. मेरे फैन्स ने मुझे बहुत प्यार दिया. जिसके लिए वो हमेशा उनके आभारी रहेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























