Amitabh Bachchan ने Jaya Bachchan के सामने लगाया था Rekha को रंग, पढ़े ये मज़ेदार किस्सा...
फिल्म सिलसिला में 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' गाना अमिताभ बच्चन द्वारा गाया गया है. गाने में अमिताभ बच्चन, रेखा, संजीव कुमार और जया भादुरी हैं. यह बॉलीवुड के सबसे अच्छे होली गानों में से एक है.

इंटरनेट हो या सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और रेखा या हो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (ReKha andJaya Bachan) दोनों का वीडियो बहुत तेजी से वायरल होता दिखाई देता है. बिग बी और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे हिट जोड़ियों में से एक है. एक समय ऐसा आया था जब अमिताभ बच्चन की जिंदगी में रेखा आ गईं थीं. दोनों के अफेयर की जबरदस्त चर्चा होती थी. अपनी इस स्टोरी में हम बात कर रहे है फिल्म ‘सिलसिला’ की जिसमें तीनों की तिगड़ी दिखाई दी थी.
फिल्म 'सिलसिला' में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा और संजीव कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी. इस रोमांटिक फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया और रेखा की असल प्रेम कहानी की झलक देखने को मिली थी. साथ ही इसका होली गाना काफी मशहूर हुआ था. इस फिल्म में होली का गाना 'रंग बरसे' काफी हिट हुआ था. आज भी होली के अवसर पर ये गाना बजाया जाता है. फिल्म में होली के इस गाने में चारों कलाकार एक दूसरे को रंग लगाते नजर आते हैं. इस गाने के दौरान अमिताभ कई बार रेखा को रंग लगाते हैं.
गाने में कई बार अमिताभ रेखा को रंग लगाते दिखाई देते है. वहीं संजीव कुमार और जया दूर से ही उनका रोमांस देखते हैं. अमिताभ और रेखा ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में साथ काम किया था जिसमें 'मिस्टर नटवरलाल', 'सिलसिला', 'दो अनजाने', 'नमक हराम', 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी फिल्में शामिल हैं. आज भी अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के किस्से सुने और पढ़े जाते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























