बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है अक्षय कुमार की बच्चन पांडे? जानें पहले वीकेंड का कलेक्शन
अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.

अक्षय कुमार ने साल 2011 में फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक लगाई थी, लेकिन बीते 10 साल में उन्होंने अपने करियर को बहुत ही खूबसूरती से संवारा. मालूम हो इन 10 सालों में एक्टर की 30 फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें 22 फिल्में ऐसी रहीं जिसने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी पाई या कह सकते हैं कि फिर लागत से दोगुनी या तीन गुनी कमाई की. ये उनकी ढलती उम्र का चढ़ता जादू नहीं है तो क्या है.
अक्षय कुमार 54 साल के हो चुके हैं और उनके लिए 2022 काफी अहम माना जा रहा है. उनकी इस साल तीन और फिल्में पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और रामसेतु रिलीज होने वाली है. अगर बच्चन पांडे के पहले वीकएंड की ओपनिंग पर गौर किया जाए तो बीते सात साल में अक्षय कुमार के करियर की दूसरी सबसे खराब वीकएंड ओपनिंग रही है. मालूम हो साल 2015 में अक्षय कुमार की रिलीज हुई फिल्म हे बेबी ने 36.07 करोड़ रुपये की पहले वीकएंड कमाई की थी.
सौ फीसदी क्षमता के साथ देश भर में अब तक फिल्म बच्चन पांडे ने 37.25 करोड़ रुपये की कमाई पहले वीकेंड की है. बीते साल सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुई थी, जिसमें सूर्ववंशी सुपरहिट रही, जबकि कोरोना महामारी के चलते बेलबॉटम को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इस फिल्म को सीमित क्षमता के साथ रिलीज किया गया था, यही वजह थी कि इस फिल्म को फ्लॉप और हिट की गणना से बाहर रखा गया.
ये भी पढ़ें:- जूही चावला ने 'शर्माजी नमकीन' में ऋषि कपूर के साथ काम का अनुभव किया शेयर, बोलीं- मैं बस उन्हें देखती रहती थी
ये भी पढ़ें:- क्या नई अनीता भाभी कर रही हैं अंगूरी भाभी से ज्यादा चार्ज? चर्चा में विदिशा श्रीवास्तव की फीस
Source: IOCL




























