Coronavirus का शिकार हुए साउथ के एक्टर सूर्या, ट्वीट कर दी जानकारी
दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता सूर्या कोरोना वायरस संक्रमित पाये गए हैं. बीते दिन सूर्या ने ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी दी.

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता सूर्या की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है. रविवार रात को सूर्या ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी और अपने प्रशंसकों से महामारी के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया.
हमें अभी भी सतर्क होकर जीना है- सूर्या
उन्होंने ट्वीट किया, “मेरा कोविड-19 का इलाज चल रहा है और अब मैं बेहतर स्थिति में हूं. आइये हम यह समझें कि अभी तक जीवन सामान्य नहीं हुआ है. हम भयभीत होकर सारे काम रोक भी नहीं सकते. हमें अब भी सावधान और सुरक्षित रहने की जरूरत है.”
’கொரோனா’ பாதிப்பு ஏற்பட்டு, சிகிச்சை பெற்று நலமுடன் இருக்கிறேன். வாழ்க்கை இன்னும் இயல்பு நிலைக்கு திரும்பவில்லை என்பதை அனைவரும் உணர்வோம். அச்சத்துடன் முடங்கிவிட முடியாது. அதேநேரம் பாதுகாப்பும், கவனமும் அவசியம். அர்ப்பணிப்புடன் துணைநிற்கும் மருத்துவர்களுக்கு அன்பும், நன்றிகளும்.
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) February 7, 2021
करीबी दोस्तों ने भी सूर्या के स्वास्थ्य की दी जानकारी
सूर्या ने ट्वीट किया, “डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बहुत सारा प्यार और आभार.” करीबी दोस्त और फिल्मकार राजशेखर पांडियन ने भी ट्वीट कर सूर्या के स्वास्थ्य की जानकारी दी.
राज्य में संक्रमितों की संख्या 8 लाख के पार
आपको बता दें, कोरोना के मामलों में गिरावट भले ही आयी हो लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है. मामले रोजाना देखने को मिल रहे हैं. तमिलनाडु राज्य की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या 8,41,797 हो गई है. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर 12 हजार 383 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राहत की बात ये है कि अब तक 8 लाख 25 हजार 025 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें.
सालों बाद सामने आईं Salman Khan की एक्स-गर्लफ्रेंड Somy Ali, कहा- मैं शादी करना चाहती थी लेकिन...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























