Abhishek Bachchan ने किया खुलासा, कहा- 'द्रोणा' के फ्लॉप होने के बाद कई फिल्मों से मुझे निकाला गया
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान अभिषेक बच्चन ने भी अपने करियर में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं.

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इस दौरान अभिषेक बच्चन ने भी अपने करियर में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं. अभिषेक ने पिछले 20 सालों में अलग-अलग फिल्मों में पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए हैं, कभी-कभी वो सफल रहे हैं और कई बार नहीं. ऐसे में हाल ही में अभिषेक बच्चन ने भारत में सिनेमाघरों को फिर से खोलने की खबर पर अपनी खुशी व्यक्त की. वहीं सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि-'आपको 'द्रोणा' के बाद फिल्में कैसे मिली?

इसपर अभिषेक ने दिल जीतने वाला जवाब दिया. उन्होंने लिखा- 'मैंने नहीं किया, उस वक्त इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद मुझे कई फिल्मों से आउट किया गया था. किसी फिल्म में कास्ट किया जाना उनके लिए काफी मुश्किल था. लेकिन हम सभी उम्मीद पर जीते हैं और अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कोशिश करते रहते हैं. आपको रोज उठना होगा और सूरज के नीचे अपनी जगह के लिए लड़ना होगा. जीवन में कुछ भी आसान नहीं है. जब तक जीवन है, संघर्ष है.'

अभिषेक बच्चन ने साल 2008 में गोल्डी बहल की फिल्म 'द्रोणा' में सुपरहीरो का किरदार निभाया था. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, केय मेनन और जया बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. सूत्रों के मुताबिक, उस वक्त इस फिल्म को बनाने में 60 करोड़ रुपये की लागत लगी थी. लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था और ये फिल्म फ्लॉप रही थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























