Mizoram Chunav Result 2018: MNF ने कांग्रेस को पछाड़ा, देखिए 2 बजे तक के रूझान
मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. दोपहर 2 बजे तक के 12 सीटें जीत चुकी है जबकि 10 सीटों पर वह आगे चल रही है.

आइजोल: मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. उत्तर पूर्व की सात बहनों में से एक मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें हैं. मिजोरम में पिछले 10 सालों से कांग्रेस की सत्ता कायम है और पुललथनहवला राज्य के मुख्यमंत्री हैं. राज्य में इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और विपक्षी एमएनएफ के बीच है. वहीं बीजेपी ने भी राज्य में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है.
राज्य में दोपहर दो बजे तक दलीय स्थिति इस प्रकार है :
कुल सीटें : 40
उपलब्ध परिणाम एवं रुझान : 38 सीटों पर
दल का नाम
एमएनएफ जीते आगे 12 10
जेडपीएम जीते आगे
05 04
कांग्रेस जीते आगे
00 06
बीजेपी जीते आगे 00 01
अन्य
जीते आगे
00 00
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















