Assembly Elections Highlights: 'मुस्लिमों को वोट डालने से रोका गया', यूपी की इस सीट पर सपा ने की उपचुनाव रद्द करने की मांग
Maharashtra-Jharkhand Election: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर मतदान हो रहा है. जबकि झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके अलावा 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है.

Background
Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections Highlights: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले और झारखंड में दूसरे चरण के लिए आज (20 नवंबर 2024) वोटिंग है. इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव के लिए भी मतदान होना है. इनमें झारखंड की 38 विधानसभा सीटें शामिल है. इसके अलावा महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इन सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले चलेंगे. इनके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे.
यूपी विधानसभा की इन सीटों पर उपचुनाव
राज्य की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं.
झारखंड में 38 सीटों पर आज चुनाव
झारखंड की बात करें तो यहां की कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर आज मतदान हो रहा है. यहां पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. दूसरे और अंतिम चरण में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (दोनों झामुमो) और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी (भाजपा) के अलावा 500 से अधिक अन्य उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरे हैं. 2019 के विधानसभा चुनावों में मुकाबला करीबी रहा था, जिसमें झामुमो ने 30 सीटें जीती थीं और भाजपा ने 25 सीटें हासिल की थीं, जो 2014 में 37 से कम थी. झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 47 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया.
15 सीटों पर है उपचुनाव
चार राज्यों में होने वाले उपचुनावों की बात करें तो उत्तर प्रदेश, केरल, पंजाब और उत्तराखंड की 15 सीटों पर उपचुनाव है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर मतदान चल रहा है. इन सीटों पर 90 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं. यूपी में लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी के लिए ये उपचुनाव काफी महत्वपूर्ण है.
बेकाबू हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन ने कदम उठाए- पुलिस
मीरापुर विधानसभा में हुई घटना पर प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई. प्रशासन ने कहा कि बेकाबू हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन ने कदम उठाए थे. वहां पुलिस बल पर पथराव हुआ था.
UP By Election 2024 Live: कुंदरकी सीट पर रद्द हो उपचुनाव
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. हाजी रिजवान ने आरोप लगाया कि मुस्लिम मतदाताओं को मतदान से रोकने के प्रयास किए गए. इससे पहले सपा उम्मीदवार ने प्रशासन और पुलिस पर पक्षपात करने और मुस्लिम वोटरों को डराने-धमकाने का लगाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















