MP Election 2023: बिना कार के हैं सीएम शिवराज, पांच साल में संपत्ति भी घटी, मंत्रियों के पास 8 कार, कैश इतना कि हो जाएंगे हैरान
Madhya Pradesh Election 2023 Date: शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट में शामिल उषा ठाकुर कहने को तो सबसे गरीब मंत्री हैं, लेकिन वाहन के मामले में वह सीएम से आगे हैं. उनके पास एक कार और एक बाइक है.

Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में बेशक शिवराज सिंह चौहान का कार्यकाल खूब बढ़ा हो, लेकिन इस दौरान उनकी संपत्ति घटती जा रही है. चार बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान के पास एक भी कार नहीं है. यही नहीं पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति भी करीब 5 लाख रुपये तक घट गई है. हैरान करने वाली बात ये है कि शिवराज के पास कोई कार तक नहीं है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ऐफिडेविट में बताया है कि 2022-23 में उनकी सालाना आय 32 लाख 63 हजार 573 रुपये रही. उन्होंने अपने पास कोई कार न होने की भी जानकारी दी है. कुछ ऐसा ही हाल उनके गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी है. उनके पास भी कोई कार नहीं है. बात उनकी कुल संपत्ति की करें तो यह 1.76 करोड़ रुपये में है. उनके पास बस 50 हजार रुपए कैश ही है.
विजय शाह के पास संपत्ति भी खास
इन सबसे अलग प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह एक-दो नहीं, बल्कि आठ कारों के मालिक हैं. उनके पास 13.71 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके बाद मंत्री गोपाल भार्गव का नंबर आता है. वह 4 कार के मालिक हैं. नामांकन फॉर्म के साथ दिए गए हलफनामे के मुताबिक, विजय शाह के पास शिवराज सिंह चौहान के मंत्रियों में सबसे ज्यादा कैश है. उनके पास 16 लाख रुपये से अधिक की नगदी है.
विश्वास सारंग के पास भी नहीं है कार
शिवराज सिंह चौहान सरकार के सबसे चर्चित मंत्रियों में विश्वास सारंग की गिनती होती है. इनके पास भी कोई कार नहीं है. हालांकि संपत्ति के मामले में वह आगे हैं. उनके पास कुल 15.64 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सबसे हैरान करने वाला नाम एक बार फिर उषा ठाकुर का है. वह कहने को तो शिवराज सिंह सरकार की सबसे गरीब मंत्री हैं, लेकिन वाहन के मामले में वह सीएम से आगे हैं. उनके पास एक कार और एक बाइक है.
कार के मामले में ये मंत्री भी आगे
कार के मामले में शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट में शामिल कृषि मंत्री कमल पटेल के पास भी तीन कार है. उनकी कुल संपत्ति 4.50 करोड़ रुपये है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पास चार कार है. प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के पास भी चार कार है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















