Lok Saha Election Result 2024: BJP के दिग्गजों का निकला दम! मेनका गांधी से लेकर स्मृति ईरानी तक पीछे
Lok Sabha Election Result Updates: लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी के कई दिग्गज नेता इस वक्त काफी ज्यादा मार्जिन से पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बड़ा झटका मिलते हुए नजर आ रहा है. बीजेपी के कई दिग्गज नेता बड़े मार्जिन के साथ पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता तक शामिल हैं. बीजेपी के जो दिग्गज पीछे चल रहे हैं, उसमें स्मृति ईरानी, गिरिराज सिंह, संजीव बालियान, दिनेश लाल निरहुआ जैसे नेता शामिल हैं. नीचे बीजेपी के उन नेताओं की लिस्ट है, जो पिछड़ रहे हैं.
- अमेठी सीट से स्मृति ईरानी 47 हजार वोटों से पीछे
- खीरी सीट से अजय मिश्रा टेनी 14 हजार वोटों से पीछे
- कन्नौज सीट से सुब्रत पाठक 61 हजार वोटों से पीछे
- आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल निरहुआ 45 हजार वोटों से पीछे
- सुल्तानपुर सीट से मेनका गांधी 11 हजार वोटों से पीछे
- मुज्जफरनगर सीट से संजीव बालियन 30 हजार वोटों से पीछे
- मेरठ सीट से अरुण गोविल 6 हजार वोटों से पीछे
- हैदराबाद सीट से माधवी लता 66 हजार वोटों से पीछे
- कोयंबटूर सीट से के. अन्नामलाई 11 हजार वोटों से पीछे
- बीड सीट से पंकज गोपीनाथ मुंडे 5 हजार वोट से पीछे
- फरीदकोट सीट से हंसराज हंज 12 हजार वोटों से पीछे
हालांकि, अभी तक जितने भी बीजेपी नेता पीछे चल रहे हैं, उनकी सीटों पर नतीजों का ऐलान नहीं हुआ है. मगर कुछ सीटों पर पिछड़ने का मार्जिन इतना ज्यादा है कि उनकी हार भी हो सकती है. कुछ सीटों पर बीजेपी नेता आने वाले कुछ घंटों में बढ़त बनाते हुए नजर भी आ सकते हैं. हालांकि, असली तस्वीर शाम तक ही साफ होने वाली है, जब चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक तौर पर चुनावी नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















