Lok Sabha Elections 2024: MVA के आगे नहीं गलेगी NDA की दाल? शिवसेना के उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र पर बड़ा अनुमान
Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना (यीबीटी गुट) के चीफ उद्धव ठाकरे का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्यादा दिन प्रधानमंत्री नहीं रहने वाले हैं. वह चार जून, 2024 के बाद रिटायर हो जाएंगे.

Lok Sabha Elections 2024: चुनावी माहौल के बीच शिवसेना (यूबीटी गुट) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने बड़ा दावा किया है. उन्हें उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) की चांदी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि वह मानते हैं कि यह गठबंधन राज्य में इस बार क्लीन स्वीप करेगा.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने 'टीवी9 मराठी' को दिए इंटरव्यू में बताया कि एमवीए प्रदेश की सभी 48 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन लोगों की जीत की पूरी तैयारी है. ऊपर से उनके पास माता-पिता का आशीर्वाद भी है. पिता बाला साहेब ठाकरे (असल नाम- बाल केशव ठाकरे) का जिक्र करते हुए उन्होंने मराठी चैनल से आगे कहा, "मैंने पिता से वादा किया था कि जो कुछ भी उन्होंने बनाया (जिंदगी और राजनीति में) है, मैं उसे आगे लेकर जाऊंगा. यही मेरी जिम्मेदारी है. मैं शिवसेना को उसी तरह आगे बढ़ाऊंगा."
अमित शाह से उद्धव की क्या हुई थी बात?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पूर्व में हुई बातचीत का खुलासा करते हुए उद्धव ठाकरे ने जानकारी दी कि उन्होंने शिवसेना को अपने तरीके से चलाने के बारे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बताया था. यह बात उन्होंने सीधे अमित शाह से कही थी. उद्धव ठाकरे और अमित शाह की बात 2019 में हुई थी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और शिवसेना का गठजोड़ (बाद में टूट गया) था. शिवसेना चीफ की बात पर अमित शाह बोले थे कि जिस दल की अधिक सीटें होंगी, उसी का सीएम बनेगा. केंद्रीय गृह मंत्री की इस बात पर उद्धव ठाकरे ने आपत्ति जताई थी. वह बोले थे कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.
नरेंद्र मोदी ने शिवसेना पर दिया यह बयान
बहरहाल, उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में सीटों को लेकर 'भविष्यवाणी' तब की है, जब चुनावी समर के बीच हर दल अलग-अलग दावे कर रहा और प्रचार में एड़ी चोटी का जोर आजमा रहा है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना विपक्षी गठजोड़ इंडिया अलायंस का हिस्सा है और उन्हें भी इस गठबंधन में अहम चेहरा माना जाता है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के डिंडोरी में बुधवार को चुनावी रैली में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को फर्जी शिवसेना करार दिया. वह बोले कि नकली शिवसेना (उद्धव ठाकरे), नकली राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) का कांग्रेस में विलय होना पक्का है. जब इस नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा तब उन्हें सबसे अधिक याद बालासाहेब ठाकरे की आएगी. वह कहते थे कि जिस दिन लगा कि शिवसेना कांग्रेस बन गई है, तब मैं शिवसेना समाप्त कर दूंगा. यानी नकली शिवसेना का अता-पता नहीं रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंः "...तो मैं खुद चुनौती खड़ी करूंगा", चुनावों के बीच ऐसा क्यों बोले PM मोदी? जानिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















