Lok Sabha Elections 2024: CM हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा दावा, बताया कितनी सीटें जीतेगी BJP
Lok Sabha Elections 2024: हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया कि असम को छोड़कर उत्तर-पूर्व के अन्य सभी राज्यों में उनकी पार्टी सभी लोकसभा सीटें जीतने वाली है. असम में उन्हें 3 सीटों की चिंता है.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की अगुआई वाला एनडीए गठबंधन उत्तर-पूर्व राज्यों की 25 में से 22 सीटें जीतने में सफल रहेगा. हालांकि, वह अपने ही राज्य की तीन सीटों को लेकर विश्वास नहीं जता पाए. इसके अलावा अपने पड़ोसी राज्यों को लेकर उन्होंने कहा कि वहां भारतीय जनता पार्टी सभी सीटें जीतने में सफल रहेगी.
हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "मौजूदा समय में असम की 14 में से सिर्फ 3 सीटों को लेकर संशय है. उत्तर पूर्व की 25 में से 22 सीटें एनडीए गठबंधन जीतने वाला है. असम को छोड़कर हम क्षेत्र के हर राज्य की सभी सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे हैं."
तीसरी बार बीजेपी सरकार का दावा
असम के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बीजेपी आसानी से लोकसभा चुनाव जीतकर लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा "इस बार विकास एकमात्र मुद्दा है. उत्तर पूर्व में मूलभूत संरचना के विकास के लिए काफी काम किया गया है. एनडीए गठबंधन असम में 11 सीटें जीतने का लक्ष्य बनाकर काम कर रहा है. अगर असम के लोगों ने प्यार बरसाया तो हम राज्य में 12 सीटें जीत सकते हैं. हालांकि, इससे ज्यादा सीटें हमें नहीं मिलेंगी. हालांकि, इस बार जीत का अंतर हर सीट पर बहुत ज्यादा होगा." उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग के सीटों के परिसीमन के साथ यह सुनिश्चित होगा कि राज्य की 126 विधानसभा सीटों में से 105 सीटों का प्रतिनिधित्व यहां के मूल निवासी करें.
असम में 11 उम्मीदवार उतार चुकी है बीजेपी
असम में भारतीय जनता पार्टी अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. अन्य तीन सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं. असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल के उम्मीदवार इन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. मौजूदा समय में बीजेपी के असम में 9 लोकसभा सांसद हैं. वहीं, इसके सहयोगी दलों के पास कोई सांसद नहीं हैं. कांग्रेस के तीन और एआईयूडीएफ के पास एक सांसद है. एक सांसद निर्दलीय है.
यह भी पढ़ेंः Congress Candidates List: वायनाड से राहुल गांधी, पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय, प्रियंका गांधी पर सस्पेंस... कांग्रेस की संभावित लिस्ट में कई बड़े नाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















