Lok Sabha Election 2024 Highlights: 'देश में तो नहीं लेकिन कांग्रेस के दिल में जरूर लगी आग', राम मंदिर का जिक्र कर बोले PM मोदी
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज (1 मई 2024) का दिन बेहद अहम है. पीएम मोदी, अमित शाह, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज आज चुनावी प्रचार को धार देंगे.

Background
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के रण के लिए तारीखों के नजदीक आते ही प्रचार की रफ्तार बढ़ रही है. इसके साथ यूपी की दो हाई प्रोफाइल सीटों अमेठी और रायबरेली पर भी सस्पेंस खत्म नहीं हो रहा है. रायबरेली को प्रियंका गांधी की न के बाद आज सोनिया गांधी के करीबी ने एक बैठक बुलाई थी.
इसी दौरान कांग्रेस की पूर्व प्रमुख और पार्टी की कद्दावर नेता सोनिया गांधी ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए कहा. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली की उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से फिर से इसपर विचार करने के लिए कहा है. माना जा रहा है कि अब जल्द ही अमेठी-रायबरेली का सस्पेंस खत्म हो जाएगा.
आसमान में पारा तो सियासी गलियारों में प्रचार हाई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में दो रैलियों को संबोधित किया तो वहीं अमित शाह ने छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना में रोड शो और चुनावी रैलियों के जरिए प्रचार को धार दी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यूपी के बदायूं और आगरा में प्रचार करने पहुंचे. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पत्नी डिंपल यादव के लिए प्रचार किया. पढ़ें चुनावी उठापटक से जुड़ी आज की हर बड़ी खबर.
लोकसभा चुनाव से पहले BRS को एक और झटका, कांग्रेस में शामिल हुआ ये नेता
तेलंगाना की सत्ता में लंबे समय तक रहने वाली भारत राष्ट्र समिति को लोकसभा चुनाव से पहले लगातार झटके लगते जा रहे हैं. मंगलवार को अब एक नेता ने पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है. BRS सरकार में मंत्री रह चुके ए इंद्रकरन रेड्डी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
देश में तो नहीं लेकिन कांग्रेस के दिल में जरूर लगी आग: PM मोदी
चुनावी समर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं. मंगलवार को पीएम मोदी ने गुजरात के साबरकांठा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के लोग देश को डराते थे की प्रभु राम का मंदिर बनेगा तो देश में आग लग जाएगी लेकिन कहीं आग लगी क्या? नहीं लगी न. देश में तो आग नहीं लगी लेकिन कांग्रेस के दिलों में जो आग लगी है वह कोई बुझा नहीं सकता है.'
Source: IOCL


















