Lok Sabha Election 2024 Highlights: सहारनपुर में सीएम योगी ने भरी हुंकार, उत्तरी कश्मीर से चुनाव लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला
Lok Sabha Election Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है और इस बीच आज तीसरे फेज के लिए नामांकन की भी शुरुआत होगी.

Background
Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव में अब एक हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में सभी दल जमकर अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार प्रचार कर रहे हैं और ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में वह शुक्रवार (12 अप्रैल) जम्मू कश्मीर जाएंगे.
पीएम मोदी शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के लिए स्टार प्रचारक के रूप में उधमपुर में प्रचार करेंगे हैं. इसके चलते यहां अधिकारियों को ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. इसके अलावा उन्हें उत्तर प्रदेश के आगरा भी जाना है.
इस बीच खबर आई है लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 अप्रैल को आगरा में होने वाला रोड शो स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: जम्मू में जमकर गरजे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, भाषण ऐसा कि पक्ष-विपक्ष सब हैरान!
Lok Sabha Election 2024 Live: टीएमसी पर निशिथ प्रमाणिक का हमला
पश्चिम बंगाल में कूचबिहार के नटबारी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर केंद्रीय मंत्री और कूच बिहार से बीजेपी उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, "ममता बनर्जी कुछ नहीं कर सकती हैं और यहां पर TMC का संगठित रूप से देहांत हो चुका है और यहां पर सिर्फ पुलिस और कुछ गुंडे के द्वारा ये लोग पार्टी चलाने का काम कर रहे हैं. वह कुछ भी कर ले कूचबिहार से TMC हारेगी."
Lok Sabha Election 2024 Live: लखीमपुर में हिमंत बिस्वा सरमा का डांस
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लखीमपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार प्रदान बरुआ के समर्थन में लखीमपुर जिले में अपनी चुनाव प्रचार रैली के दौरान नृत्य किया.
#WATCH असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लखीमपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार प्रदान बरुआ के समर्थन में लखीमपुर जिले में अपनी चुनाव प्रचार रैली के दौरान नृत्य किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
(वीडियो सोर्स : हिमंत बिस्वा सरमा का सोशल मीडिया) pic.twitter.com/P8inzKO5SU
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















