Lok Sabha Election 2024 Highlights: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय
Lok Sabha Election Highlights: बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह पूर्व विधायकों संग आज दिल्ली में कांग्रेस का हाथ थामेंगें. बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.

Background
Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (9 अप्रैल) को मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी. नेता ने बताया कि बालाघाट में प्रधानमंत्री की सभा दोपहर करीब दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. पिछले तीन दिन में मध्य प्रदेश में मोदी का यह दूसरा दौरा होगा.
बीजेपी के स्टार प्रचारक ने रविवार को जबलपुर में एक रोड शो का नेतृत्व किया था. लोकसभा की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. ये निर्वाचन क्षेत्र महाकौशल और विंध्य क्षेत्रों में फैले हुए हैं.
बालाघाट में बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी, कांग्रेस के सम्राट सारस्वत और बहुजन समाज पार्टी के कंकर मुंजारे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी ने 2019 में मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा क्षेत्रों में से 28 पर जीत हासिल की था. छिंदवाड़ा एकमात्र सीट थी जिस पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.
वहीं, बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह पूर्व विधायकों संग आज दिल्ली में कांग्रेस का हाथ थामेंगें. लोकसभा चुनाव से पहले बीरेंद्र सिंह का कांग्रेस में शामिल होना न सिर्फ हरियाणा बल्कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड में भी बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. इन राज्यों में बीरेंद्र सिंह के काफी समर्थक हैं. बीरेंद्र सिंह के बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह पहले ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.
Lok Sabha Election 2024 Live: बैतूल में उम्मीदवार के निधन के कारण मतदान स्थगित
मध्य प्रदेश के बैतूल जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया, "बैतूल के BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया. हमने चुनाव आयोग को इसकी सूचना दी है. जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत 26 अप्रैल को द्वितीय चरण का जो मतदान होना था उसे हमने स्थगित किया है."
Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम का बेटे की तरह स्वागत करते हैं चेन्नई के लोग- अन्नामलाई
चेन्नई में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा, "जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई आते हैं तो चेन्नई के लोग हमारे पीएम का अपने बेटे की तरह स्वागत करते हैं. चेन्नई के लोगों ने नरेंद्र मोदी का दिल खोलकर स्वागत किया. पीएम मोदी का आज का रोड शो ऐतिहासिक है. इस रोड शो के माध्यम से तमिलनाडु का मूड बहुत स्पष्ट है और लोग वास्तव में उत्साहित हैं और यह 19 अप्रैल को बहुत बड़े पैमाने पर प्रतिबिंबित होने वाला है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















