'लोकसभा चुनाव 2024 में कर्नाटक की 71 फीसदी सीट जीतेगी कांग्रेस', सीएम सिद्धारमैया का दावा
Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं. इस राज्य में कांग्रेस सत्ता में है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने यहां लोकसभा की 20 सीटें जीतने का दावा किया है.

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी राज्य में कम से कम 20 सीटें जीतेगी. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं. राज्य में कांग्रेस सत्ता में है. सिद्धारमैया ने बीजेपी के ज्यादा सीटें जीतने के दावे को खारिज किया.
मांड्या में सिद्धारमैया ने कहा, "इस बार हम कम से कम 20 सीटें जीतने की तैयारी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी 28 सीटें जीतने का खोखला दावा कर रही है. उन्हें पता चल चुका है कि इस बार कर्नाटक के लोग कांग्रेस को आशीर्वाद देंगे."
अलग पार्टी की तरह काम नहीं कर रही जेडीएस- सीएम सिद्धामैया
भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्यूलर) के गठबंधन के खिलाफ रणनीति को लेकर सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "इस बार हमारे सामने सिर्फ एक विपक्षी दल है. विपक्ष में दो नहीं, बल्कि एक पार्टी है. जनता दल (सेक्यूलर) का भाजपा में विलय हो चुका है और यह अलग दल के रूप में काम नहीं कर रहा है."
पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली थी 25 सीटें
2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में बीजेपी को 25 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, मांड्या सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता ने जीत हासिल की थी. इस उम्मीदवार को भी बीजेपी का समर्थन मिला था. कांग्रेस और जेडीएस दोनों को एक-एक सीट मिली थी. हालांकि, इसके बाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली.
राज्य सरकार के मंत्रियों को लोकसभा का टिकट देने के सवाल पर सीएम सिद्धारमैया कहा कि जिस भी विधायक या मंत्री को पार्टी हाईकमान टिकट देगा, उसे चुनाव में उतारा जाएगा. बजट से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि गरीब विरोधी लोग इस बजट को नहीं समझ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: NDA में वापसी के लिए तैयार TDP, जानें किस दिन हो सकता है गठबंधन का ऐलान
Source: IOCL

















