शिखर सम्मेलन: सिंघवी बोले- मोदी ने केंद्र में 'गुजरात मॉडल' लगाया, रिजिजू का पलटवार- कांग्रेस बिना सत्ता के नहीं रह सकती
किरन रिजिजु ने कहा कि चौकीदार चोर है वाले बयान पर राहुल गांधी को अपना रुख वापस लेना पड़ा. सिंघवी बोले कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल पर सरकार को कोई क्लीन चिट नहीं दी है, मैं फिर शिकायत करूंगा लेकिन जांच कौन करेगा.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच एबीपी न्यूज़ 'शिखर सम्मेलन' का आयोजन कर रहा है. शिखर सम्मेलन में कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ वकील और नेता अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू शामिल हुए. दोनों नेताओं ने हर मुद्दे पर एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए. किरन रिजिजू ने कहा कि पांच साल में सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं आया, कांग्रेस सरकार के वक्त तकनीकि इतनी अच्छी ना होने के बावजूद भी रोज घोटाले सामने आते थे. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बीजेपी में कोई भ्रष्टाचार करता ही नहीं क्योंकि कोई एजेंसी बीजेपी पर छापा ही नहीं डालती. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है सिर्फ विपक्षियों पर रेड डाली जा रही है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ''प्रधानमंत्री कभी माफी नहीं मांगते और उनकी गलती इसलिए सामने नहीं आती क्योंकि कोई जांच एजेंसी इनकी जांच नहीं करती. ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाएं सिर्फ विपक्षियों की जांच करती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राफेल पर सरकार को कोई क्लीन चिट नहीं दी है. मैं फिर शिकायत करूंगा लेकिन जांच कौन करेगा, सरकार ने सारी जांच एजेंसियों को अपने कब्जे में लिया हुआ है और सारी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर दिया है.''
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "राहुल गांधी ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी है और कहा है कि हम खेद प्रकट करते हैं कि चौकीदार चोर है वाले बयान को सुप्रीम कोर्ट से जोड़ा गया. हमारा मानना था कि खेद और माफी को एक ही मानना चाहिए और इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद कोर्ट की बात मानकर माफी मांगी गई है. लेकिन कोर्ट में कहीं भी ये नहीं नहीं कहा कि चौकीदार चोर है का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.''
किरन रिजिजु ने कहा कि चौकीदार चोर है वाले बयान पर राहुल गांधी को अपना रुख वापस लेना पड़ा. इसके बावजूद कांग्रेस अपनी गलती नहीं मानती, राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता है.
किरन रिजिजु ने कहा कि सरकार में जब कोई गलत काम और भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं तो जांच की बात ही नहीं आती. कई बार कांग्रेस और विपक्षियों ने इस बात की कोशिश की जिससे भ्रष्टाचार के गलत आरोपों को थोपा जा सके लेकिन जब सफल नहीं हुए तो चुनाव आयोग और जांच एजेंसियों पर सवाल उठाने लगे.
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल पर सरकार को कोई क्लीन चिट नहीं दी है. मैं फिर शिकायत करूंगा लेकिन जांच कौन करेगा, सरकार ने सारी जांच एजेंसियों को अपने कब्जे में लिया हुआ है और सारी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर दिया है. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस ने कुल 11 शिकायतें की हैं लेकिन इलेक्शन कमीशन लगातार आचार संहिता के उल्लंघन मामले में पीएम मोदी को क्लीन चिट देता आ रहा है. पीएम मोदी ने लगातार आचार संहिता तोड़ी है लेकिन इस पर जब इनको जवाब नहीं सूझता तो ये अपशब्द इस्तेमाल करते हैं.
अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार का रिमोट सरकार के पास है, 30 साल से गांधी परिवार सत्ता से बाहर है. बल्कि मौजूदा सरकार का रिमोट नागपुर वाले परिवार के पास है. बीजेपी में सिर्फ एक मोदी जी की पूजा होती है. उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में लोकतांत्रिक फैसला होता था. आज की सरकार में कैबिनेट में फैसला नहीं लिया जाता. गुजरात मॉडल को केंद्र में स्थापित किया जा रहा है, इस मॉडल में सत्ता का केंद्रीयकरण किया जाता है.
इस आरोप का जवाब देते हुए किरन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आदत नहीं है सत्ता से बाहर रहने की, कांग्रेस को अपनी आदम बदलने की जरूरत है. अगर कोई और पार्टी सत्ता में है इनको हजम नहीं हो रही है. कांग्रसे सत्ता से बाहर बिल्कुल वैसे ही जैसे पानी के बाहर मछली. कांग्रेस कभी भ्रष्टाचार को गंभीरता से नहीं लेती. कांग्रेस में परिवारवाद इस कदर हावी है कि ये पार्टी सिर्फ एक परिवार के फैलाए जा रहे झूठ पर चल रही है.
किरन रिजिजु ने कहा कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद, नक्सलवाद में कमी आई है और आने वाले 5 सालों में हम नक्सलवाद को खत्म कर देंगे. कांग्रेस सुरक्षा पर समझौते करती थी. आतंकियों को कांग्रेस सरकार बचाती थी. रिजिजू की बात का जवाब देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस के समय में भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी और इसके बारे में अब कांग्रेस ने भी बताया है. कांग्रेस ने कभी सर्जिकल स्ट्राइक की तूती नहीं बजाई लेकिन मोदी सरकार सेना की उपलब्धियों को अपना बताने की नाकाम कोशिश करने में लगी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















