Karnataka Election 2023 Live: सिद्धारमैया के भतीजों ने बीजेपी कार्यकर्ता को पीटा, हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक चुनाव के एबीपी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. विधानसभा चुनाव की लेटेस्ट अपडेट्स और ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे स्पेस को जरूर फॉलो करें.

Background
Karnataka Election 2023 Live: नमस्कार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के हमारे एबीपी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की नये अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज जानने के लिए हमारे इस स्पेस को जरूर फॉलो करें. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किये जायेंगे. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जायेगा.
प्रचार के दौरान बीजेपी वालंटियर की पिटाई
कर्नाटक के वरुणा से बीजेपी के वालंटियर नागेश ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के भतीजों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि सिद्धारमैया के भतीजों ने सिद्धारमनहुंडी में बीजेपी नेता वी सोमन्ना के लिए प्रचार करते समय उनकी पिटाई की थी. इस घटना के दौरान नागेश घायल हो गए थे, जिनको स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. सिद्धारमैया के भतीजों को एक मुकदमे में नामजद किया गया है.
जेडीएस के प्रमुख नेता कांग्रेस में हुए शामिल
कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कनकपुरा सीट पर बीजेपी से कड़े संघर्ष का सामना कर रहे हैं. लेकिन, उन्होंने जेडीएस पार्टी के एक प्रमुख नेता नारायण गौड़ा को अपनी कांग्रेस पार्टी में शामिल करा लिया है. बता दें कि नारायण गौड़ा साल 2018 के चुनावों में शिवकुमार के खिलाफ खड़े हुए थे और उन्हें 47,643 वोट मिले थे.
बीजेपी ने मौजूदा राजस्व मंत्री और पार्टी के वोक्कालिगा चेहरे आर अशोक को चुनावी मैदान में उतारा है. इस बार जेडीएस ने बीआर रामचंद्र को मैदान में उतारा है. डीके शिवकुमार भारी मतों से चुनाव जीतना चाहते हैं और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनना चाहते हैं. हालांकि, उनके लिए ये मुकाबला मुश्किल होगा. क्योंकि, अशोक पूरी तरह से बीजेपी की तरफ से प्रायोजित हैं. साथ ही, इस निर्वाचन क्षेत्र में जेडीएस के उम्मीदवार का पारंपरिक वोट बैंक है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















