Karnataka Election 2023: 'हमें 25 सीटों का हो रहा नुकसान, फिर भी किंग बनेंगे न कि किंगमेकर', एच डी कुमारस्वामी
Karnataka Election 2023: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने दावा किया कि वित्तीय बाधाओं के बावजूद, उनकी पार्टी सीटों की संख्या जीतने के मामले में कांग्रेस और बीजेपी से आगे रहेगी.

Karnataka Assembly Election 2023: जेडी (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी को कर्नाटक चुनाव में 25 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभावित होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा है कि वित्तीय संकट के कारण इन जगहों पर जितने की संभावना कम हो गई है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि वित्तीय बाधाओं के बावजूद, उनकी पार्टी 'किंग' होगी न कि केवल 'किंग मेकर.'
'कांग्रेस और बीजेपी से आगे रहेगी जेडीएस'
जेडी (एस) नेता ने आगे कहा कि उनकी पार्टी सीटों की संख्या जीतने के मामले में कांग्रेस और बीजेपी से आगे होगी. उन्होंने कहा, " मुझे इस बात का दुख है कि मैं अपने कई उम्मीदवारों का आर्थिक रूप से समर्थन करने में सक्षम नहीं हूं. मेरी उम्मीद थी कि मुझे धन के मामले में जनता का समर्थन मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और मुझे काफी हद तक झटका लगा है. कई निर्वाचन क्षेत्रों में जहां हमारे जीतने योग्य उम्मीदवार थे. वहां पर हम हार सकते हैं. उदाहरण के तौर पर चिक्काबल्लापुरा और डोड्डाबल्लापुरा में, मैं अंतिम चरण में उम्मीदवारों को आर्थिक रूप से समर्थन देने में विफल रहा."
उन्होंने मीडिया से कहा कि फंड की कमी के कारण लगभग 20-25 निर्वाचन क्षेत्रों में जहां से उन्हें जीत की उम्मीद है, वहां झटका लगा है. उन्होंने आगे कहा, "कुछ निर्वाचन क्षेत्रों ने पार्टी फंड से अच्छी रकम ली है और कुछ जीतने योग्य सीटों पर मैं पर्याप्त फंड नहीं दे पाया हूं और इससे नुकसान हुआ है. मैं उनका समर्थन नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद के मुताबिक दान नहीं मिला. इससे वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा."
'मैंने 120 से अधिक सीटों की उम्मीद की थी'
आगे पार्टी कार्यकर्ताओं से उम्मीदवारों पर "गलत धारणा" विकसित न करने का अनुरोध करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, "मैंने उम्मीदवारों को निराश किया है, यह मेरी गलती है. लगभग 50-60 सीटों पर जहां हमारे उम्मीदवार अच्छी लड़ाई दे रहे थे, मैंने उन्हें उनकी अपेक्षा के अनुरूप राशि नहीं दे पाया. यह चुनाव जद (एस) के लिए जरूरी हैं. मैंने 120 से अधिक सीटों की उम्मीद की थी, हालांकि हम वित्तीय बाधाओं के बावजूद कांग्रेस और बीजेपी से आगे रहेंगे."
'सिर्फ किंग मेकर ही नहीं, हम किंग बनने जा रहे
त्रिशंकु विधानसभा और जद (एस) की भूमिका के परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर कुमारस्वामी ने कहा, "देखते हैं, जब ऐसी स्थिति आती है तो मैं चर्चा करूंगा." इस सवाल पर कि क्या जद (एस) इस चुनाव में किंग मेकर बनकर उभरेगा तो उन्होंने कहा कि 'सिर्फ किंग मेकर ही नहीं, हमारी पार्टी किंग बनने जा रही है. बता दें कि इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में जद (एस) ने कुल 224 सीटों में से 37 पर जीत हासिल की थी. पिछली बार कांग्रेस के साथ 14 महीने तक सरकार में भी रही थी.
ये भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को सबसे कम कितनी सीट मिलने का अनुमान? जीत की कितनी संभावना
Source: IOCL
















