Karnataka Elections: बीजेपी को वोट न देने की खुली सभा में शपथ, बंजारा पुजारी के खिलाफ आचार संहिता का मामला दर्ज
Karnataka Election: बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार द्वारा लागू किए गए आंतरिक आरक्षण का बंजारा समुदाय विरोध कर रहे हैं.

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में अगले महीने 10 तारीख को विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच लक्ष्मेश्वर तालुक में अदराली के बंजारा समुदाय के पुजारी कुमार महाराजा स्वामीजी (Kumar Maharaja Swamiji) के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.
दरअसल, बंजारा समुदाय के लोग आतंरिक आरक्षण को लेकर कर्नाटर सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं. बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार द्वारा लागू किए गए आंतरिक आरक्षण का बंजारा समुदाय ये कहते हुए विरोध कर रहे हैं कि सरकार के इस फैसले से उनका कोटा हिस्सा कम हो जाएगा.
बीजेपी को वोट नहीं देने की...
बंजारा समुदाय के सदस्यों की एक बैठक में पुजारी ने कहा था कि बीजेपी द्वारा शुरू किया गया ये आंतरिक आरक्षण समुदाय के लिए अनुचित है. उन्होंने समुदाय के सदस्यों से होने वाले चुनावों में बीजेपी को वोट नहीं देने की खुली सभा में शपथ लेने को कहा जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है.
इन धाराओं में मामला दर्ज
वहीं, पीडब्लूडी के सहायक कार्यकारी अभियंता और उड़न दस्ते अधिकारी मारुति राठौड़ ने लक्ष्मेश्वर पुलिस थाने में पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आईपीसी की धारा 295 (धर्म का अपमान), 171-सी, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम- 1951 के तहत धारा-125 (2) मामला दर्ज किया गया है.
वीडियो के आधार पर होगी जांच- पुलिस
लक्ष्मेश्वर पुलिस ने शुक्रवार को बताया, चुनाव आयोग के उड़न दस्ते के अधिकारी द्वारा मिली शिकायत के आधार पर कुमार महाराजा स्वामीजी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और वो वीडियो भी हाथ लगी है जिसमें स्वामीजी बीजेपी को वोट न देने की शपथ दिलाते हुए सुनाई पड़ते हैं. पुलिस ने कहा, हम वीडियो की पुष्टि कर रहे हैं और उसके आधार पर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















