रजनीकांत के बाद कमल हासन की पॉलिटिक्स में एंट्री, 21 फरवरी को करेंगे पार्टी के नाम एलान
तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव ऐसे वक्त में हो रहे हैं जब जयललिता इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं और उनकी पार्टी एआईएडीएमके में अम्मा की विरासत के लिए संघर्ष चल रहा है.

नई दिल्ली: सुपर स्टार रजनीकांत के बाद दक्षिण के एक और सुपरस्टार कमल हासन राजनीति में एंट्री करने के लिए तैयारी हैं. अपने फैंस को लिखी चिट्ठी में कमल हासन ने जानकारी दी कि वे 21 फरवरी को पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे. पार्टी के नाम ऐलान के साथ ही उनका तमिलनाडु का दौरा भी शुरू होगा.
एक मंच पर दिखे रजनीकांत और कमल हासन पार्टी के नाम के ऐलान से पहले आज चेन्नई के मंच पर रजनीकांत के साथ उनकी मौजूदगी ने सियासत के बाजार को गर्मा कर रख दिया. पूर्व मुख्यमंत्री एमजीआर की याद में बनी फिल्म के लॉन्च के मौके पर दोनों कलाकार मिले.
क्यों अहम है राजनीति में सितारों की एंट्री तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव ऐसे वक्त में हो रहे हैं जब जयललिता इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं और उनकी पार्टी एआईएडीएमके में अम्मा की विरासत के लिए संघर्ष चल रहा है.
वहीं दूसरी ओर राज्य की विपक्षी पार्टी डीएमके में भी करुणानिधि अब ज्यादा सक्रिय नहीं रह गये हैं. ऐसे में सिनेमा की दुनिया छोड़कर सियासत में उतरने वाले कमल हासन और रजनीकांत के हर कदम पर पूरे प्रदेश की निगाहें हैं.
एक्सपर्ट क्या कहते हैं? थुगलक पत्रिका के संपादक और आरएसएस के करीबी गुरुमूर्ति का मानना है कि कमल हासन की विचारधारा द्रविड़ विचारधारा से प्रभावित है. ऐसे में करप्शन के खिलाफ वो कुछ कर पाएंगे ऐसा लगता नहीं है. लेकिन बीजेपी और रजनीकांत एक साथ काम करते हैं तो फिर तमिलों को अपने भविष्य के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है.
रजनीकांत जितने बीजेपी के पास, हासन उतने ही दूर रजनीकांत तो बीजेपी के करीबी माने जाते हैं लेकिन कमल हासन बीजेपी से उतने ही दूर दिखते हैं. पिछले दिनों हिंदू आतंकवाद का जिक्र करके इन्होंने बीजेपी से अपनी दूरी दिखा दी थी.
तमिलनाडु का गणित क्या कहता है? तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीट है, 2014 में 37 सीटें जयललिता की पार्टी ने जीती थी. जबकि दो सीटों पर एनडीए को सफलता मिली. हाल ही में जयललिता की सीट आरके नगर में एआईएडीएम को हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं शशिकला समर्थित टीटीवी दिनाकरण ने जीत हासिल की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















