MCD Election 2022: श्रद्धा मर्डर केस पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा- देश को भगवान राम, यूनिफॉर्म सिविल कोड और 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून की जरूरत
Gujarat Election 2022: हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा,'' हमारे देश को आफताब की नहीं बल्कि भगवान राम जैसे व्यक्ति की, पीएम मोदी जैसे नेता की जरूरत है.''

Gujarat Election 2022: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी चुनाव से पहले एक रैली की. इस दौरान उन्होंने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के महत्व और 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून पर जोर दिया. दिल्ली के महरौली में हाल ही में सामने आई जघन्य हत्या का हवाला देते हुए, सरमा ने कहा कि भारत को "भगवान राम की जरूरत है, न कि आफताब (हत्या के आरोपी) की."
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा,'' हमारे देश को आफताब की नहीं बल्कि भगवान राम जैसे व्यक्ति की, पीएम मोदी जैसे नेता की जरूरत है. हमें ऐसे कानूनों की जरूरत है जिसके जरिए आफताब को फांसी दी जा सके.'' उन्होंने आगे कहा, 'हमें समान नागरिक संहिता और लव जिहाद के खिलाफ कानून चाहिए.''
बता दें कि समान नागरिक संहिता (UCC) भारत के लिए एक कानून बनाने की मांग करती है, जो विवाह, तलाक, विरासत, गोद लेने जैसे मामलों में सभी धार्मिक समुदायों पर लागू होगा.
इससे पहले शनिवार को सरमा ने यह भी कहा था कि अगर देश को एक शक्तिशाली नेता और भारत को अपनी मां की तरह सम्मान देने वाली सरकार नहीं मिली तो आफताब जैसा कोई व्यक्ति हर शहर में पैदा होगा. इसलिए देश को 2024 में तीसरी बार मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को चुनना चाहिए. सरमा ने गुजरात के कच्छ में एक रैली के दौरान ये बातें कहीं.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों पर नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. गुजरात की सत्ता पर काबिज होने के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है.
आज पीएम मोदी राज्य में तीन बड़ी रैली को संबोधित करेंगे तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी प्रचार की कामर संभालेंगे. उनकी आज राज्य में दो रैली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















