एग्जिट पोल के बाद जम्मू कश्मीर और हरियाणा में बड़ा उलटफेर! रिजल्ट से पहले क्या कह रहा फलौदी सट्टा बाजार
Assembly Election Results 2024: कुछ ही देर में हरियाणा और जम्मू कश्मीर में वोटिंग की गिनती शुरू हो जाएगी. इसी बीच लोगों की नजरें फलोदी सट्टा बाजार पर भी टिकी हुईं हैं.
Assembly Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया है. कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके बाद साफ हो जाएगा कि इन दोनों राज्यों में सत्ता की चाबी किसे मिलेगी.
वहीं, अगर एग्जिट पोल्स की बात करें तो हरियाणा में कांग्रेस की वापसी दिख रही है. वहीं, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को आगे बताया जा रहा है. हालांकि हर पार्टी की तरफ से अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों ने भी भविष्यवाणी की है.
फलौदी सट्टा बाजार ने की ये भविष्यवाणी
फलौदी सट्टा बाजार ने भी बड़े उलटफेर की भविष्यवाणी की है. फलौदी सट्टा बाजार से जुड़ी वेबसाइट के अनुसार, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा 26 से 28 और कांग्रेस गठबंधन 45 से 47 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, हरियाणा में भाजपा को 22 से 23 सीटें और कांग्रेस को 59 से 61 मिलने का अनुमान है. यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि हमेशा सट्टा बाजार और एग्जिट पोल्स सही नहीं होते हैं. परिणाम इन अनुमानों से भिन्न भी हो सकता है.
एग्जिट पोल में दिख रही है कांग्रेस को बढ़त
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस करिश्मा कर रही है. इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन बहुमत के करीब पहुंच सकता है. इस गठबंधन को 40-48 सीट मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी 27-32 सीट जीत सकती है.
वहीं, अगर हरियाणा की बात करें तो रिपब्लिक-मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस को 55-62 सीट जीत सकती है. इसके अलावा बीजेपी को 18-24 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस हरियाणा में 44-54 सीट जीत सकती है और भाजपा को 19-29 सीट मिल सकती है.