खतरे में नायब सिंह सैनी की कुर्सी! कौन होगा हरियाणा का CM ये नेता लेंगे फैसला
Elections 2024: कांग्रेस ने करीब 20 सीटों पर ईवीएम की बैटरी में गड़बड़ी होने की बात कही है. कांग्रेस का कहना है कि इन 20 सीटों पर ईवीएम मशीनों की बैटरी 99 फीसदी थी,
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी अकेले दम पर बहुमत हासिल कर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर चुकी है. सियासी जानकारों की मानें तो विधानसभा चुनाव से पहले मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से हटाकर केंद्र की राजनीति में लाना और नायब सिंह सैनी को सीएम बनाने का दांव बीजेपी के लिए रामबाण साबित हुआ.
बीजेपी ने हरियाणा में 48 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, लेकिन पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के तौर पर किसी का चेहरा आगे नहीं किया गया था. आसान शब्दों में कहें तो नायब सिंह सैनी के ही सीएम पद पर बने रहने की अटकलें चल रही हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी सैनी पर ही भरोसा जताएगी.
अमित शाह और मोहन यादव बने हरियाणा के पर्यवेक्षक
इस बीच बीजेपी संसदीय बोर्ड ने रविवार (13 अक्टूबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को हरियाणा में राज्य विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया. इस बैठक में ही हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा.
कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए
वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत कांग्रेस को रास नहीं आ रही है. कांग्रेस की ओर से मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाया गया है और इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की है. कांग्रेस ने ईवीएम की बैटरियों में गड़बड़ी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं और इलेक्शन कमीशन से इसकी जांच करने की मांग की है.
कांग्रेस ने करीब 20 सीटों पर ईवीएम की बैटरी में गड़बड़ी होने की बात कही है. कांग्रेस का कहना है कि इन 20 सीटों पर ईवीएम मशीनों की बैटरी 99 फीसदी थी, जो मतगणना में धांधली की ओर इशारा करती है.
हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तीसरी बार जीत हासिल की है. चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए गए थे. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 48 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस ने 37 सीटें जीतीं.
ये भी जानें: