UP Elections: मुश्किल में रवि किशन, आचार संहिता के उल्लंघन पर बीजेपी सांसद के खिलाफ शुरू हुई कानूनी कार्रवाई
UP Election 2022: अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता तथा भाजपा के सांसद रवि किशन रविवार को नोएडा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आए थे.

Legal Action Against Ravi Kishan: भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता तथा भाजपा सांसद रवि किशन ने रविवार के खिलाफ यहां चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में पुलिस ने चुनाव अधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है. उनके आदेश आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता तथा भाजपा के सांसद रवि किशन रविवार को नोएडा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आए थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान चोटपुर कॉलोनी में चुनाव प्रचार के समय आदर्श आचार संहिता तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ.
ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दाखिल किया नामांकन, साथ में मौजूद रहे ये नेता
उन्होंने बताया कि इस बाबत एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है, जिसमें नियमों का उल्लंघन होता नजर आ रहा है. मारन ने कहा कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर नोएडा विधान सभा के निर्वाचन अधिकारी को भेजा है. उनके आदेश के बाद इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 15 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें: Pegasus Issue: कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- जासूसी का चलाती है रैकेट, लोकतंत्र को किया हाईजैक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















