Delhi Election Result: 'मुझे अरविंद केजरीवाल से कोई सहानुभूति नहीं', दिल्ली में AAP की हार पर कुमार विश्वास का रिएक्शन
Delhi Assembly Elections Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव मे AAP की हार के बाद कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के सपने की हत्या करने वाला बताया और कहा कि लोगों को उनसे मुक्ती मिली.

Delhi Assembly Elections Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. रिजल्ट लगभग सामने आ ही चुके हैं, जिसमें अबतक दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की हार लगभग तय है. अरविंद केजरीवाल समेत AAP के कई बड़े नेता अपनी सीटों से चुनाव हार गए हैं. दिल्ली में बीजेपी की जीत को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने भारतीय जनता पार्टी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उन्होंने जो वादे दिल्ली की जनता से किए हैं, वो उन्हें पूरा करेगी तो वहीं उन्होंने AAP पर जोरदार निशाना साधा.
कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के सपने की हत्या करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के प्रति उन्हें कोई सहानुभूति नहीं है. कुमार ने कहा कि केजरीवाल से दिल्ली के लोगों को मुक्ति मिली. जो लोग सत्ता के लालच में और बड़े पदों के लिए, पैसे कमाने के लिए बच गए थे वह लोग भी अब वापस जाएंगे.
सिसोदिया की हार सुनकर मेरी पत्नी रो पड़ीं: कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने कहा कि अन्ना आंदोलन से मिली ऊर्जा का सदुपयोग नहीं हो पाया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तुलना दुर्योधन से और सिसोदिया की तुलना दुर्योधन से की. कवि ने कहा कि अभी पार्टी की और दुर्गति होगी. आज मेरी पत्नी पुरानी बातों को याद करके रो पड़ीं. जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली तो मेरी पत्नी, जो गैर-राजनीतिक हैं, रो पड़ीं. मेरी पत्नी को मुझे समझाना पड़ा क्योंकि उसने बहुत दुख अंदर देखा है. वह दुख मेरी पत्नी का निजी दुख नहीं है ऐसे ही करोड़ों कार्यकर्ताओं का दुख था. कुमार विश्वास ने कहा कि AAP ने अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए जनता के सपनों का इस्तेमाल किया, लेकिन आज न्याय हुआ है.
AAP के बड़े नेता हारे
आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हार गए हैं. आप संयोजक को चुनावी मैदान में मात देने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा ने कहा है कि नई सरकार प्रधानमंत्री के विजन को लेकर दिल्ली में आएगी. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है और जनता की जीत है. केजरीवाल और सिसोदिया के साथ शकूर बस्ती विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र जैन और ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज भी चुनाव हार गए हैं.
Source: IOCL
















