केजरीवाल की हार का रिजल्ट आने के चंद मिनट बाद अमित शाह से मिलने पहुंचे प्रवेश वर्मा, क्या पक्की हो गई CM की दावेदारी? पढ़ें संकेत
Delhi Election Results: अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने मात दी. इस जीत से साथ ही प्रवेश वर्मा ने सीएम की कुर्सी पर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के शनिवार को नतीजे आ गए. दिल्ली में बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया. चौंकाने वाली बात ये है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत आप के कई बड़े चेहरे अपनी सीट नहीं बचा पाए.
अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने मात दी. इस जीत से साथ ही प्रवेश वर्मा ने सीएम की कुर्सी पर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. चुनाव नतीजे आने के बाद प्रवेश वर्मा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे. इसके बाद सीएम पद को लेकर तमाम कयास लगाए जाने लगे हैं.
हिंदू जाट परिवार से आते हैं प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. वर्मा हिंदू जाट परिवार से आते हैं. उन्होंने 2013 में महरौली विधानसभा से चुनाव लड़ा और कांग्रेस नेता योगानंद को मात दी. 2014 में प्रवेश वर्मा को दिल्ली पश्चिमी लोकसभा सीट से टिकट मिला था. यहां से वे दो बार सांसद रहे. लेकिन 2024 में पार्टी ने उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं दिया था.
क्यों मजबूत माना जा रहा है प्रवेश वर्मा का दावा?
CM पद के लिए प्रवेश वर्मा का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है. दरअसल, वर्मा ने दिल्ली की सबसे हॉट सीट पर अरविंद केजरीवाल को मात दी. नई दिल्ली सीट का अपना महत्व है. यहां से शीला दीक्षित भी विधायक चुने जाने के बाद सीएम बनीं. यहीं से अरविंद केजरीवाल ने शीला दीक्षित को हराया और सीएम पद की कुर्सी पर बैठे.
- अब प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को इसी सीट से हराया है. तेजतर्रार प्रवेश वर्मा अपने बयानों के लिए चर्चा में जाने जाते हैं. दिल्ली में अच्छा खासा जाट वोट भी हैं. ऐसे में कई ऐसे फैक्टर हैं जो दिल्ली सीएम की कुर्सी पर उनकी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























