Delhi Election Result 2025: रॉबर्ट वाड्रा ने पूरे नतीजों से पहले ही कर दी कांग्रेस के हारने की भविष्यवाणी? जानें क्या बोले
Delhi Election Result: रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली चुनाव में नतीजे स्पष्ट होने के पहले ही कांग्रेस की हार मान ली है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली की जनता जिसे भी चुनेगी, कांग्रेस उनके साथ मिलकर काम करेगी.

Delhi Election Result 2025: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरे नतीजे स्पष्ट होने के पहले ही कांग्रेस की हार मान ली है. उनके एक बयान से साफ जाहिर हुआ कि वह कांग्रेस की जमीनी हकीकत जानते हैं. उन्होंने शुरुआती रुझान आने से पहले ही यह कह दिया कि दिल्ली की जनता जिसे भी चुनेगी, कांग्रेस उनके साथ मिलकर काम करेगी.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'मैं यही कहूंगा कि दिल्ली के लोगों ने जिस पार्टी को चुना है उन्हें अपने किए गए सारे वादे निभाने चाहिए. हमें प्रदुषण से राहत चाहिए, महिलाओं की सुरक्षा चाहिए, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव चाहिए. मुझे यह पता है कि जो भी सरकार आएगी तो कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के सारे नेता उनके साथ एकजुट होकर काम करेंगे.'
'खरीद फरोख्त नहीं होना चाहिए'
वाड्रा ने कहा, 'मैं यह भी कहूंगा कि प्रदूषण सबसे बड़ा मुद्दा है, उस पर ध्यान दीजिए. अब जो ये लड़ाई कर रहे हैं कि किसको खरीदना है, सरकार बनाने के लिए क्या-क्या करना है. ये नहीं होना चाहिए. लोगों ने वोट डाला है उसकी अहमियत है. जो भी पार्टी आए, वह लोगों के हित में काम करें. दिल्ली हमारी राष्ट्रीय राजधानी है. पूरी दुनिया दिल्ली को देखती है. नई पीढ़ी प्रदुषण से, इंफ्रास्ट्रक्चर से, महिलाओं की असुरक्षा से, इन सब से परेशान है. यह सब अगर ठीक हो जाता है तो युवा दिल्ली छोड़कर नहीं जाएंगे.'
#WATCH | As counting of votes in Delhi elections begins, businessman Robert Vadra says, "..The people of Delhi want relief from pollution, security for women, and better infrastructure. Congress and its leaders will work for the development of Delhi. There are talks of… pic.twitter.com/PasJM2eon8
— ANI (@ANI) February 8, 2025
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















