Delhi Assembly Election 2025: फलौदी सट्टा बाजार का बड़ा U-टर्न, AAP या BJP, दिल्ली में खिसकी जमीन, जानें
Delhi Assembly Election: फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में वापसी कर सकती है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर फलौदी सट्टा बाजार ने यूटर्न लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए सीटों की संख्या बढ़ा दी है. पहले प्रेडिक्ट किया गया था कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में जीत की हैट्रिक लगा सकती है, लेकिन अब उसने आंकड़े बदल दिए हैं. फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि 27 साल बाद दिल्ली की कमान बीजेपी के हाथों में आ सकती है.
फलौदी सट्टा बाजार ने नए आंकड़े जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 70 में से 34 विधानसभा सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी के पाले में 36 से 34 सीटें आ सकती हैं. अगर आप 34 सीटें जीतती है तो उसके हाथ से दिल्ली की सत्ता जा सकती है. हालांकि, पहले सट्टा बाजार ने आप के लिए 40 सीटों पर जीत की भविष्यवाणी की थी.
2015 से दिल्ली में आप का राज है, लेकिन इस बार सट्टा बाजार ने बीजेपी की जीत के संकेत दिए हैं. अगर उसकी भविष्यवाणी सच होती है तो बीजेपी के लिए दिल्ली में वापसी के लिए द्वार खुलने के आसार हैं. पहले सट्टा बाजार ने आप के लिए 38 से 40 और बीजेपी के लिए 31 से 33 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की थी. हालांकि, अब उसने बीजेपी के लिए एक सीट बढ़ा दी है और आप के लिए 6 सीटें घटा दी हैं.
दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा 35 है. यानी किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 36 सीटें जीतना जरूरी है. अगर फलौदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सच होती है और बीजेपी के पाले में 34 सीटें आती हैं तो वह किसी भी दल या निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन करके सरकार बना सकती है. फलोदी सट्टा बाजार के ये आंकड़े आप के लिए टेंशन बढ़ाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:-
Exclusive: दिल्ली चुनाव की वोटिंग के दिन महाकुंभ में पीएम मोदी की संगम में डुबकी की क्या है असली वजह, जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















