Congress Candidates List 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे मिला मौका
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 43 कैंडिडेट्स के नाम हैं.

Background
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख का ऐलान जल्द हो सकता है. इससे पहले मंगलवार (12 मार्च) को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.
कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के नाम शामिल हैं. वैभव गहलोत को जालोर लोकसभा क्षेत्र और नकुल नाथ को छिंदवाड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को उनके मौजूदा संसदीय क्षेत्र चुरू से उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 33 प्रत्याशी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी, जिनमें करीब 43 पर मुहर लगाई थी.
कांग्रेस ने गत शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का था. उन्हें एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के थे.
(भाषा इनपुट के साथ)
Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में किस समुदाय से कितने प्रत्याशी?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग और 33 प्रत्याशी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की थी, जिनमें करीब 43 पर मुहर लगाई थी.
Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में किसे बनाया गया कैंडिडेट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार (12 मार्च) को जारी हुई कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में वैभव गहलोत को जालौर, नकुलनाथ को छिंदवाड़ा, गौरव गोगोई को जोरहाट, राहुल कस्वां को चुरू, गणेश गोदियाल को पौड़ी-गढ़वाल, गौरव गुप्ता को अहमदाबाद पूर्व और कमलेश्वर पटेल को मध्य प्रदेश के सीधी से टिकट दिया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित CEC की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 43 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई। pic.twitter.com/kgWoEkzKt6
— Congress (@INCIndia) March 12, 2024
Source: IOCL


















