Assembly Election 2023 Live: राजस्थान में फिर से फ्रंटलाइन पर आ रहीं वसुंधरा राजे, बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 58 में से 28 उम्मीदवार पूर्व सीएम के खास
Rajasthan Election 2023 Date: राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान है. कांग्रेस के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है तो बीजेपी के सामने अंदरूनी कलह के बीच जीतने की.

Background
Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची गुरुवार (2 नवंबर) को जारी की. यह लिस्ट कई वजह से खास रही. इस लिस्ट में जहां 58 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम थे. पार्टी ने अधिकतर सीटों पर मौजूदा विधायकों को ही टिकट दिया है. बीजेपी अब यहां 200 सीटों में से 186 सीट पर कैंडिडेडट उतार दिए हैं.
वहीं दूसरी तरफ यह लिस्ट वसुंधरा राजे के लिए अच्छा संदेश दे गई. दरअसल, घोषित उम्मीदवारों में से कई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफी खास हैं. ऐसे में लगातार साइडलाइन हो रहीं वसुंधरा राजे को इस बार पार्टी ने तवज्जो दी है. हालांकि भाजपा ने अभी तक इस चुनाव में राजे की स्थिति स्पष्ट नहीं की है.
सीएम बनने पर संशय बरकरार
अभी तक बीजेपी ने वसुंधरा राजे को फिर से सीएम बनाने को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की है, हालांकि दूसरी और तीसरी सूची में उनके खास लोगों को टिकट देकर पार्टी ने उन्हें कुछ उम्मीद जरूर दी है.
कुछ खास को नहीं मिला टिकट
वहीं, अब तक लिस्ट में वसुंधरा राजे के कई खास नेताओं को टिक नहीं मिला है. उनके काफी खास माने जाने वाले यूनुस खान और अशोक परनामी को टिकट नहीं मिला है. इस राउंड में भी नागौर के डीडवाना से टिकट मिलने की उम्मीद कर रहे यूनुस खान को टिकट नहीं मिल पाई. ऐसे में बीजेपी का यह कदम दो बार की मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे के प्रति पार्टी में कंफ्यूजन को बताता है. दरअसल, एक तरफ पार्टी लगातार उन्हें पद से हटाने और नए चेहरे को तलाशने के संकेत दे रही है, तो दूसरी तरफ पहली सूची के बाद पार्टी ने उनके प्रति रुख नरम किया है और उनके नेताओं को बीजेपी से टिकट दे रही है. पहली लिस्ट में वसुंधरा राजे के कई वफादारों के टिकट कटे थे. दूसरी लिस्ट में उनके 27 विधायकों को टिकट मिला है. दूसरी सूची में उनके 27 वफादारों को जगह दी गई थी. इस सूची में उनके कम से कम 22 वफादारों को जगह दी गई है.
ये भी पढ़ें
ED के सामने नहीं हुए पेश, अब अरविंद केजरीवाल के खिलाफ क्या कदम उठा सकती है जांच एजेंसी
Telangana Election 2023: तेलंगाना में 9 सीटों पर लड़ेगी AIMIM
एआईएमआईएम तेलंगाना विधानसभा चुनाव में नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार (3 नवंबर) को इस बात की जानकारी दी.
MP Election 2023: दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को घेरा
कांग्रेस के दिग्जज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार (3 नवंबर) को बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ''शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश के लोगों को जवाब देना है, न कि पीएम मोदी को. सीएम वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पीएम मोदी को सामने लाए हैं. मध्य प्रदेश के लोग जानना चाहते हैं कि व्यापम घोटाले के दोषी कौन थे उन्हें अभी तक सजा क्यों नहीं दी गई?"
VIDEO | "Shivraj Singh Chouhan has to answer to people of Madhya Pradesh and not PM Modi. He (CM Chouhan) has brought PM Modi to the front just to divert attention from real issues. People of Madhya Pradesh want to know who were the culprits in the Vyapam Scam and why they… pic.twitter.com/8nFFlkLhSH
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2023
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















