दिल्ली: AAP के सभी सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित, पश्चिमी दिल्ली से बलबीर जाखड़ को मिला टिकट
आम आदमी पार्टी ने दो मार्च को 6 उम्मीदवारों का एलान किया था. वर्तमान में सभी सात सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते थे

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बलबीर सिंह जाखड़ को उम्मीदवार बनाते हुए सभी सातों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इससे पहले पार्टी ने दो मार्च को 6 उम्मीदवारों का एलान किया था. वर्तमान में सभी सात सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव
पश्चिमी दिल्ली सीट के अलावा चांदनी चौक लोकसभा सीट से पार्टी ने पंकज गुप्ता को टिकट दिया है तो वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडेय, पूर्वी दिल्ली से आतिशी को टिकट मिला है. पार्टी ने राघव चड्ढा को दक्षिणी दिल्ली से उतारा है. उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह और नई दिल्ली से बृजेश गोयल को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते हैं केजरीवाल बता दें कि कांग्रेस ने साफ कर दिया था कि पार्टी दिल्ली में सातों सीटों पर उम्मीदवार अपना उतारेगी. राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के साथ मुलाकात की थी, इसके बाद आम आदमी पार्टी से गठबंधन ना करने का फैसला लिया गया था. वहीं अभी भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वह न सिर्फ दिल्ली बल्कि हरियाणा और पंजाब में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. यह भी पढ़ें- NDA सीट गणित: ललन सिंह की वजह से गिरिराज बेगुसराय पहुंचे, BJP ने अपने 5 सांसदों को टिकट से पैदल किया यूपी: सपा-बसपा को कांग्रेस का रिटर्न गिफ्ट, महागठबंधन के खिलाफ 7 जगहों से नहीं उतारेगी कोई उम्मीदवार पीएम ट्विटर पर हुए 'चौकीदार नरेंद्र मोदी', जानें कैबिनेट में अब तक किन-किन मंत्रियों ने अपने नाम में जोड़ा 'चौकीदार' लोकसभा चुनाव: प्रियंका ने चुनावी मुहिम से पहले लिखी चिट्ठी, कहा- यूपी के लोगों से मेरा पुराना नाता वीडियो देखें-Balbir Singh Jakhar to be AAP's West Delhi candidate for Lok Sabha.
With this, we have now announced candidates for all the 7 seats in Delhi. pic.twitter.com/39etUJPVF2 — AAP (@AamAadmiParty) March 17, 2019
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















