WB Scholarship: पश्चिम बंगाल बोर्ड में 60% मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स होंगे स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल – मुख्यमंत्री
पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा में 60 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार स्कॉलरशिप देगी. विवेकानंद स्कॉलरशिप स्कीम के तहत स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य बोर्ड परीक्षाओं में 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र 'स्वामी विवेकानंद मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप स्कीम' के लिए एलिजिबल होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि एलिजिबिलिटी को 75 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक रिवाइज किया गया है ताकि ज्यादा छात्र इस पहल से लाभान्वित हो सकें.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि बंगाल सरकार द्वारा करियर गाइडेंस के लिए एक पोर्टल बनाया जा रहा है. जिससे विश्व के किसी भी विश्वविद्यालय और कॉलेज से पढ़ाई से संबंधित व अन्य जानकारी विद्यार्थियों द्वारा हासिल की जा सकेगी.
1700 सफल उम्मीदवारों को सम्मानित किया गया
मुख्यमंत्री बनर्जी ने गुरुवार को माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और मदरसा परीक्षाओं के कम से कम 1700 सफल उम्मीदवारों को सम्मानित किया. बंगाल के प्रसिद्ध लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों के अलावा सभी छात्रों को लैपटॉप भेंट किए गए.स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के मेधावी छात्रों की सहायता करना है. कार्यक्रम के तहत, पारिवारिक आय की ऊपरी सीमा 2 लाख 50 हजार रुपये प्रति वर्ष तय की गई है.
स्टूडेंट्स क्रेडिट योजना का लाभ उठाए छात्र
मुख्यमंत्री ने छात्रों को हाल में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने का भी अनुरोध किया और कहा कि सरकार ने यह सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि छात्र इसका लाभ उठाएं
ये भी पढ़ें
Bank Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 190 पदों पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















