जिस स्कूल में पढ़ते हैं वैभव सूर्यवंशी, उसकी इतनी है फीस- जानें किस शहर में है मौजूद
आईपीएल 2025 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी बिहार के छोटे से गांव से आते हैं और 8वीं कक्षा के छात्र हैं. जानिए उनके स्कूल, फीस और क्रिकेट सफर की पूरी कहानी.

राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक ऐसा नाम शामिल हो चुका है, जिसने अपनी उम्र से कहीं ज्यादा बड़ा कारनामा कर दिखाया. हम बात कर रहे हैं 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की, जिन्होंने आईपीएल 2025 में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये चमकता सितारा किस स्कूल में पढ़ाई करते हैं?
आज वैभव ने पीएम नरेंद्र मोदी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की. वैभव सूर्यवंशी का नाम तब सुर्खियों में आया, जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जयपुर में एक शानदार शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.
नीलामी में 1.1 करोड़ में खरीदे गए
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.1 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा. इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी बोली ने वैभव को रातोंरात स्टार बना दिया.
9 साल की उम्र में शुरू की ट्रेनिंग
वैभव ने बहुत कम उम्र में क्रिकेट की दुनिया में कदम रख दिया था. 9 साल की उम्र में उन्होंने पटना की जेनेक्स क्रिकेट अकादमी में कोच मनीष ओझा के अंडर में ट्रेनिंग शुरू की. सुबह 7:30 से लेकर शाम 5 बजे तक वो मैदान पर पसीना बहाते थे.
12 साल में फर्स्ट क्लास डेब्यू
जनवरी 2024 में यानी महज 12 साल की उम्र में, वैभव ने बिहार की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू कर लिया. इतनी छोटी उम्र में यह मुकाम हासिल करना बहुत बड़ी बात है.
स्कूल और पढ़ाई की बात
जहां एक ओर वैभव मैदान पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वो एक आम छात्र की तरह अपनी पढ़ाई भी कर रहे हैं. बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में स्थित डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल में वो 8वीं कक्षा के छात्र हैं.
स्कूल फीस भी बेहद सामान्य
इतने बड़े स्टार होने के बावजूद वैभव के स्कूल की फीस बेहद सामान्य है. स्कूल की वेबसाइट के मुताबिक, उनकी कुल सालाना फीस 5300 रुपये है. इसमें 2100 रुपये ट्यूशन फीस, 800 रुपये परीक्षा शुल्क और 2400 रुपये एक्टिविटी फीस शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके हर महीने इतने करोड़ रुपये कमा लेते हैं विराट कोहली, IITian की सैलरी भी पड़ जाएगी कम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















