यूपीपीएससी एई मुख्य परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
यूपीपीएससी ने सहायक अभियंता (AE) मुख्य परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियंता (AE) मुख्य परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर इसे समय रहते डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी समस्या का सामना न करना पड़े.
भर्ती के पद
इस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (AE) के कुल 609 पद भरे जाएंगे. इनमें से 582 पद सामान्य चयन और 22 पद विशेष चयन के अंतर्गत आते हैं. यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है जो लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे.
प्रारंभिक परीक्षा और उसका परिणाम
यूपीपीएससी एई की प्रारंभिक परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा राज्य के कई शहरों प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी में संपन्न हुई.
यह भी पढ़ें- योग, आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान: पतंजलि का दावा- बेजोड़ है कॉलेज की शिक्षा, छोड़ा वैश्विक प्रभाव
इस भर्ती का विज्ञापन 17 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था. इसके बाद आयोग ने 26 मई 2025 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया. परिणाम में 7358 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया था.
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर मौजूद लिंक पर क्लिक करें, जहां “संयुक्त राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष भर्ती) (मुख्य) परीक्षा-2024 हेतु प्रवेश पत्र” लिखा होगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना ओटीआर नंबर, जन्म तिथि, लिंग और कैप्चा कोड भरना होगा. इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेना जरूरी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL






















