इस तारीख को जारी होगा UKPSC PCS मुख्य परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड, नोट कर लें डेट
UKPSC PCS Exam: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की पीसीएस मुख्य परीक्षा कुछ ही दिन में आयोजित की जाएगी. इस बीच एग्जाम के एडमिट कार्ड रिलीज होने की डेट साफ कर दी गई है.

UKPSC PCS Admit Card 2021 Date Released: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख साफ कर दी है. कमीशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यूकेपीएससी अपर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड 08 फरवरी 2023 के दिन जारी होंगे. रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे. ऐसा करने के लिए उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ukpsc.net.in.
इस डेट पर होगा एग्जाम
ये भी जान लें कि यूकेपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 से 26 फरवरी 2023 के बीच किया जाएगा. इसी परीक्षा के एडमिट कार्ड 08 फरवरी के दिन जारी किए जाएंगे. परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर ले जाएं.
प्री परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट देंगे मुख्य परीक्षा
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने प्री परीक्षा पास कर ली है उन्हें अब मुख्य परीक्षा देनी होगी. जानकारी के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए कुल 1205 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. ये उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में बैठेंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 318 पद भरे जाएंगे.
इन पद पर होगी भर्ती
इस एग्जाम के द्वारा यूकेपीएससी में पुलिस उप-निरीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक कुलसचिव, उप शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक सांख्यिकी आदि पद को भरा जाएगा. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लेटेस्ट अपडेट के लिए भी वेबसाइट चेक करते रहें.
यहां निकले बंपर पद पर शुरू हुए आवेदन
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड और जेल प्रहरी के पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 03 फरवरी 2023 है और आवेदन peb.mp.gov.in पर होंगे.
यह भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड और जेल प्रहरी पद पर शुरू हुए आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















