लॉ करना चाहते हैं तो ये हैं देश के बेस्ट कॉलेज, फीस से लेकर सीट तक जानें हर बात
देश के टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए CLAT या AILET जैसी परीक्षाएं जरूरी होती हैं. NLSIU बेंगलुरु, NLU दिल्ली और नालसर हैदराबाद टॉप स्थान पर हैं.

यदि आप कानून (लॉ) के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो देश के टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन लेना आपके लिए सबसे अच्छा फैसला रहेगा. देश में कई प्रतिष्ठित लॉ यूनिवर्सिटीज हैं जो बेहतरीन शिक्षा, अनुभवी फैकल्टी और शानदार प्लेसमेंट ऑफर करती हैं. इनमें से कई कॉलेजों में एडमिशन के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) या अन्य प्रवेश परीक्षाओं को पास करना जरूरी होता है. आइए NIRF रैंकिंग के अनुसार जानते हैं कि देश के टॉप कॉलेज कौन से हैं.
NLSIU, बेंगलुरु - देश का नंबर 1 लॉ कॉलेज
NIRF रैंकिंग के अनुसार नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु देश का टॉप लॉ कॉलेज है. यहां प्रवेश CLAT एग्जाम के जरिए मिलता है. यदि फीस की बात करें तो हर साल करीब 4 लाख रुपये पढ़ाई के लिए खर्च होते हैं. 5 साल के यूजी प्रोग्राम के लिए संस्थान में करीब 180 सीटें हैं. एक साल के पीजी प्रोग्राम के लिए 80 और 3 साल के प्रोग्राम के लिए 60 सीटें हैं. NIRF में यूनिवर्सिटी का स्कोर 83.83 रहा.
NLU, दिल्ली - दूसरा सबसे बेहतरीन लॉ कॉलेज
NLSIU बंगलौर के बाद 77.48 के NIRF स्कोर के साथ इस लिस्ट में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली का नंबर आता है. यहां यूजी प्रोग्राम के लिए करीब 120 सीटें हैं. जबकि एक वर्षीय पीजी कार्यक्रम के लिए 80 सीटें हैं. वहीं, बीए एलएलबी की ट्यूशन फीस करीब डेढ़ लाख रुपये सालाना है.
नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद- तीसरा स्थान
NIRF रैंकिंग में तीसरा नंबर नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद का आता है. संस्थान में यूजी प्रोग्राम के लिए करीब 160 तो पीजी के लिए 80 सीटें हैं. बीए एलएलबी पहले साल की ट्यूशन फीस लगभग 1 लाख 55 हजार है.
चौथे नंबर पर बंगाल की ये यूनिवर्सिटी
NIRF रैंकिंग में चौथे स्थान पर वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंसेज, कोलकाता है. जिसका NIRF स्कोर 76.39 है. यहां 5 साल के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में 130 सीट हैं. साथ ही पीजी कार्यक्रम में 100 सीट हैं.
काम की बात
अगर आप इन टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको CLAT, AILET जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन करना होगा. हर साल लाखों छात्र इन परीक्षाओं में भाग लेते हैं, इसलिए अच्छी तैयारी बहुत जरूरी है. बताते चलें कि सीटों की कुल संख्या में साल दर साल बदलाव होता रहता है. इसी तरह फीस में भी लगातार बदलाव किए जाते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC CSE 2025: UPSC ने किया सिविल सर्विस एग्जाम प्रोसेस में बड़ा बदलाव, आपके लिए जानना है बेहद जरूरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















