भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज, MBBS की बेस्ट पढ़ाई के लिए चुनें सही संस्थान!
भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? फीस, प्रवेश प्रक्रिया और खासियतें जानें. एम्स, PGIMER, CMC समेत बेहतरीन संस्थानों में MBBS और MD के लिए कैसे करें आवेदन? पूरी जानकारी यहां!

भारत में मेडिकल की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए कई बेहतरीन संस्थान उपलब्ध हैं. एम्स दिल्ली, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर जैसे शीर्ष मेडिकल कॉलेज देश में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा प्रदान करते हैं. सरकारी और निजी दोनों तरह के संस्थानों में MBBS, MD, और अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग फीस संरचना और प्रवेश मानदंड होते हैं. यदि आप भारत के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह सूची आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी. यहां देश के 10 सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज की जानकारी दी गई है:
1. एम्स दिल्ली (AIIMS) भारत का सबसे अच्छा मेडिकल संस्थान है. यहां MBBS से लेकर MD/MS तक सभी कोर्स होते हैं. एम्स की पूरे देश में नौ शाखाएं हैं, लेकिन दिल्ली वाला सबसे बड़ा है. यहां MBBS की सालाना फीस मात्र 1,648 रुपये है और हॉस्टल के लिए अलग से 2,000 रुपये सालाना देने होते हैं. दाखिले के लिए NEET परीक्षा पास करनी होती है और अच्छी रैंक लानी होती है.
2. पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ (PGIMER) दूसरे नंबर पर है. इसकी स्थापना 1960 में हुई थी. यह चंडीगढ़ का एक प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज है. यह मुख्य रूप से MD/MS जैसे उच्च शिक्षा कोर्स के लिए जाना जाता है. इसमें 610 सीटें हैं. MBBS की कुल फीस जनरल वर्ग के लिए 24,979 रुपये और SC वर्ग के लिए 19,879 रुपये है.
3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (CMC) तीसरे नंबर पर है. यह एक निजी, क्रिश्चियन समुदाय द्वारा चलाया जाने वाला मेडिकल स्कूल, अस्पताल और शोध संस्थान है. तमिलनाडु में स्थित इस कॉलेज की MBBS की एक साल की फीस 52,830 रुपये है. यहां दाखिला 12वीं में 50% अंक और NEET रैंक के आधार पर होता है.
4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस (NIMHANS), बेंगलुरु चौथे नंबर पर है. यह कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित एक सरकारी संस्थान है. यह मुख्य रूप से स्नातकोत्तर और डॉक्टरल स्तर के कोर्स कराता है. यहां MD की कुल फीस 1.82 लाख रुपये है.
5. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ पांचवें स्थान पर है. यह संस्थान भी स्नातकोत्तर कोर्स करवाता है. इसकी स्थापना 1983 में हुई थी. यहां MD की तीनों साल की फीस 35+35+35 हजार रुपये है.
6. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर छठे स्थान पर है. यह एक निजी डीम्ड विश्वविद्यालय है. इसके देशभर में 7 कैंपस और 16 स्कूल हैं. यहां MBBS कोर्स अमृता स्कूल ऑफ मेडिसिन, कोच्चि में पढ़ाया जाता है. दाखिला NEET के जरिए मिलता है. MBBS की पहले साल की फीस 18.68 लाख रुपये है.
7. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी सातवें स्थान पर है. यह एक सरकारी संस्थान है. यहां MBBS की कुल फीस 1,34,000 रुपये है. दाखिले के लिए NEET परीक्षा पास करनी होती है. सामान्य वर्ग के छात्रों को 50वीं परसेंटाइल लाना जरूरी होता है.
8. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रिसर्च (Jipmer), पुडुचेरी आठवें स्थान पर है. यह एक सरकारी संस्थान है जिसकी स्थापना 1823 में हुई थी. यह यूरोपीय चिकित्सा की पढ़ाई के लिए एशिया का सबसे पुराना संस्थान माना जाता है. यहां MBBS की एक साल की फीस 6,600 रुपये है और दाखिले के लिए NEET परीक्षा पास करनी होती है.
9. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ नौवें स्थान पर है. यह एक सरकारी राज्य विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना 1905 में हुई थी. उत्तर प्रदेश सरकार ने सितंबर 2002 में इसे मेडिकल विश्वविद्यालय का दर्जा दिया था. यहां MBBS की कुल फीस 2.46 लाख रुपये है.
10. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC), मणिपाल दसवें स्थान पर है. यह एक निजी मेडिकल कॉलेज है. इसी नाम का एक कॉलेज मैंगलोर में भी है. इसकी स्थापना 1953 में हुई थी. यहां MBBS की कुल फीस 43.95 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें: NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















