Reading Habits को इम्प्रूव करते हैं ये टिप्स, ऐसे डालें अपने बच्चों में पढ़ने की आदत
Improve Reading Skills: बच्चों में पढ़ने की आदत डालने के लिए कुछ टिप्स का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे उनकी क्रिटिकल थिंकिंग और एनालिटिकल स्किल्स भी बढ़ती हैं.

How To Improve Reading Skills In Kids: बदलते समय और बढ़ते टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बच्चों में रीडिंग हैबिट्स लगभग खत्म होती जा रही हैं. कोर्स कि किताबों को छोड़ दिया जाए तो बहुत कम बच्चे ही बुक्स पढ़ना पसंद करते हैं. तकनीकी कितनी भी विकसित हो जाए पर ये किसी से छिपा नहीं है कि रीडिंग हैबिट हमेशा जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती है. ऐसे में समय कोई भी हो किताबें पढ़ना घाटे का सौदा नहीं हो सकता. आइये जानते हैं कि कैसे बच्चों में रीडिंग हैबिट डेवलेप करें और उसे बढ़ाएं.
इंट्रेस्टिंग बुक्स चुनें
बच्चों को रीडिंग में उलझाने के लिए जरूरी है कि जो किताबें चुनें वे उनके टेस्ट की हों. शुरुआत ऐसे ही करें और बाद में जो जरूरी हो वो पढ़ने के लिए प्रेरित करें. उन्हें जिस एरिया में रुचि हो जैसे फिक्शन, ड्रामा, रोमांस या कुछ और उन्हें उसी फील्ड की किताबें लाकर दें. एक बार शुरुआत हो जानी चाहिए फिर आगे दूसरी चीजें पढ़ने के लिए कहा जा सकता है.
छोटे-छोटे टारगेट बनाएं
बच्चों को रीडिंग बोझ न लगे इसलिए शुरू में छोटी किताबें लाकर दें. जब वे उन्हें खत्म कर लें तो उनकी तारीफ करें और हो सके तो कोई छोटा-मोटा तोहफा भी दें. एक बार में घंटों पढ़ने या कुछ ही दिन में किताब खत्म कर लेने की आशा न करें. उन्हें भी ये समझाएं कि भले कम-कम पढ़ें पर जो पढ़ें उसे इंज्वॉय करते हुए पढ़ें और उसमें इनवॉल्व होकर न कि काम की तरह.
किताब की समीक्षा करवाएं
किताब को लेकर उनसे रोज बात करें. पूछें कि आज क्या पढ़ा और उन्हें किताब कैसी लग रही है. हो सके तो उनके साथ रीडिंग करें. बच्चे जितना मुंह से कही बात नहीं सुनते उससे कहीं ज्यादा वे आपको देखकर सीखते हैं. इससे उनकी वोकैबुलेरी भी बढ़िया होती है, वे नयी चीजें सीखते हैं और पढ़ने की स्पीड बढ़ने से ये कोर्स की पढ़ाई के दौरान भी मदद करता है.
ग्रुप ज्वॉइन करवा सकते हैं
इंट्रेस्ट बना रहे इसके लिए उन्हें रीडिंग ग्रुप्स वगैरह ज्वॉइन करा सकते हैं. जब रोज लोग अपनी किताब के बारे में और रीडिंग एक्सपीरियंस के बारे में बात करेंगे तो वे भी उत्साहित रहेंगे अपनी बारी के लिए और इसके लिए पहले से तैयारी करके जाएंगे. इसी तरह इससे उनका टीवी और बाकी इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ इनवॉल्वमेंट भी कम होगा.
यह भी पढ़ें: इस महीने में लोग छोड़ते हैं सबसे ज्यादा नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

